हिना खान की साउथ फिल्म वृंदावनम जल्द होगी रिलीज

हिना खान और प्रभास एक साथ स्क्रीन शेयर करते आएंगे नजर

हिना खान और प्रभास एक साथ स्क्रीन शेयर करते आएंगे नजर

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
RESIZE HEENA

HEENA KHAN ( Photo Credit : NEWS NATION)

हीना खान अक्सर सुर्खियां बटोर ही लेती है और इस बार उनके चर्चा की वजह कुछ और है. इस समय टी.वी. फेम हीना खान के सितारे काफी ऊचाईयां छू रहें है उन्हें एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट मिल रहें है इस बार तो मिस कमोलिका को साउथ मेगास्टार प्रभास के साथ देखा जाएगा जो उनके फैस के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड वाला मोमेंट होगा .दरअसल हिना खान और प्रभास एक साथ एक हाई बजट फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं हिना खान और प्रभास के फैंस के लिए ये बड़ी खबर सामने आ रही है. टीवी की दुनिया में ये रिश्ता क्या कहलाता है किअक्षरा से बिग बॅास की शेर खान हिना खान का सफर तय किया है. हिना खान ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक खास पहचान बना ली है. हिना खान जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री से डेब्यू करने जा रही हैं. एक वेबसाइट की रिपोर्ट अनुसार हिना खान जल्द ही प्रभास के साथ करोड़ों के बजट की फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. हिना खान इस बड़ी साउथ फिल्म के साथ इंडस्ट्री में अपनी लोकप्रियता को अधिक फैला रही हैं.

Advertisment

  यह भी पढ़ें:नंदिता महतानी संग विद्युत जामवाल ने साथ जीवन जीने का किया फैसला

हिना खान की इस साउथ फिल्म का नाम वृंदावनम होगा.हालांकि हिना खान और प्रभास के साथ काम करने को लेकर अभी तक मेकर्स ने कोई पुष्टि नहीं की है. हिना खान और प्रभास की इस फिल्म का बजट 200 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है. हिना खान के करियर को देखा जाए तो वह अभी तक हैक्ड,लाइन्स जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. हिना खान ने फिलहाल टीवी से दूरी बना ली है. कसौटी जिंदगी की सीजन 2 के बाद वो किसी शो का हिस्सा नहीं बनीं.लेकिन टीवी में ये रिश्ता क्या कहलाता और बिग बॅास के बाद हिना खान अभी तक फिल्म और वेब सीरीज में कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई हैं.प्रभास की बात की जाए तो आगामी प्रोजेक्ट में राधे श्याम और आदिपुरुष होगी. प्रभास फिलहाल कृति सेनन के साथ आदिपुरुष का काम शुरू कर चुके हैं. प्रभास की आदिपुरुष में जुड़ने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला का भी नाम सामने आया था. राधे श्याम में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े हैं. हिना खान और प्रभास ने अभी तक इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हिना खान जल्द अपने आगामी प्रोजेक्ट का ऐलान कर सकती हैं.

  • HIGHLIGHTS
  • हिना खान ने फिलहाल टीवी से दूरी बना ली है
  • हिना खान जल्द अपने आगामी प्रोजेक्ट का ऐलान कर सकती हैं
  • हिना खान और प्रभास एक साथ एक हाई बजट फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं

Source : News Nation Bureau

Prabhas #HinaKhan SauthMovie
      
Advertisment