'Heart Of Stone' में अपने लुक से लोगों का हार्ट ले गईं Alia Bhatt! लोगों ने जमकर की तारीफ

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड में कमाल दिखाने के बाद अब हॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं हैं. उनकी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart Of Stone) का फर्स्ट लुक आउट किया गया है. जिसे लोगों की तरह से पॉजीटिव रिएक्शन मिल रहा है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड में कमाल दिखाने के बाद अब हॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं हैं. उनकी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart Of Stone) का फर्स्ट लुक आउट किया गया है. जिसे लोगों की तरह से पॉजीटिव रिएक्शन मिल रहा है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
Alia Bhatt in heart of stone

'हार्ट ऑफ स्टोन' का फर्स्ट लुक हुआ जारी( Photo Credit : Social Media)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने के बाद अब हॉलीवुड में एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एक्ट्रेस की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Alia Bhatt Heart Of Stone) जल्द ही रिलीज होने वाली है. जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी (Heart Of Stone first look) कर दिया गया है. जिसमें आलिया भट्ट को देख उनके फैंस से लेकर इंडस्ट्री के तमाम लोग गर्व जता रहे हैं. आज हम एक्ट्रेस की हॉलीवुड डेब्यू (Alia Bhatt hollywood debut film) फिल्म के बारे में ही बात करने वाले हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि आलिया की इस फिल्म का फर्स्ट लुक (Alia Bhatt first look) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर 'टुडम: ए नेटफ्लिक्स ग्लोबल फैन इवेंट' में रिवील (Heart of stone first look on netflix) किया गया. जिसमें आलिया हॉलीवुड स्टार्स गैल गैडोट (Gal Gadot) और जेमी डोर्नन (Jamie Dornan) के अपोजिट शानदार दिखाई दी हैं. दर्शकों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए आलिया की सराहना कर रहे हैं. साथ ही इस फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जता रहे हैं. 

खैर, बात कर ली जाए इस फिल्म की तो इसे अगले साल 2023 में रिलीज किया जाएगा. जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, इससे पहले गैल ने इस पर बात की थी. जिसमें उन्होंने अपने कैरेक्टर सीआईए एजेंट रेचल स्टोन के बारे में बताया था. हालांकि 'हार्ट ऑफ स्टोन' के फर्स्ट लुक में जेमी और आलिया के किरदारों के बारे में बहुत कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन यह साफ हो रहा है कि वे इस एक्शन फिल्म में बेहद अहम भूमिका निभाएंगे. आलिया फिल्म में कीया धवन (Alia Bhatt as Keya Dhawan) की भूमिका निभा रही हैं. टॉम हार्पर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोफी ओकोनेडो, मैथियास श्वेघोफर, जिंग लुसी और पॉल रेडी भी लीड रोल में दिखेंगे.

Alia Bhatt Alia Bhatt Heart Of Stone Movie Heart of Stone first look Netflix Heart of Stone first look
Advertisment