Lata Mangeshkar की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

92 साल की उम्र में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमित हो गई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लता मंगेशकर 8 जनवरी से अस्पताल में हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
lata mangeshkar health

Lata Mangeshkar की तबीयत बिगड़ी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. बीते 27 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें एक बार फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमित हो गई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लता मंगेशकर 8 जनवरी से अस्पताल में हैं बीते दिनों उनकी हालत में सुधार था मगर एक बार फिर उनकी तबीयत खराब हो गई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा पर कोरोना का हुआ ये असर, बोलीं- जान है तो जहान है

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट आई है. लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि लता जी की तबीयत फिर से बिगड़ गई है और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया है. डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.

देशभर से लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं. अयोध्या में लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चना की जा रही है जिसके लिए 40 दिनों तक लगातार राजसूय महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही मुंबई में भी लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 30 से ज्यादा भाषाओं में सैकड़ों गाने गाए हैं. तुम आ गए हो, नूर आ गया है..', नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा...' जैसे सदाबहार गाने देने वालीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को भारतरत्न से सम्मानित किया जा चुका है.

Source : News Nation Bureau

Lata Mangeshkar age Lata Mangeshkar Health Update Lata Mangeshkar Lata Mangeshkar Hospitalize
      
Advertisment