/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/20/23-Hazel.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ 150 रनों की शानदार पारी खेलने वाले युवराज सिंह को उनकी नई नवेली बीवी हेजल कीच ने भी उन्हें "विस्फोटक" नाम दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 381 रन का विशाल लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रख पाया। इसके बाद से सभी की जबान पर य़ुवराज का ही नाम है तो उनकी वाइफ पीछे कैसे रह जाती?
हेजल कीच ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'उनका मिडिल नाम "विस्फोटक" होना चाहिए। हेजल ने आगे लिखा, '127 गेंदों में 150 रन, मैन ऑफ़ द मैच, इंडिया ने 2-0 से ली अजेय बढ़त। इसी बीच हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने कैंसर से लड़ाई जीतने, कीमियोथेरेपी के बाद हेल्थ और फिटनेस वापस पाने के लिए अथक प्रयास किया है और अंतत: वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।'
A photo posted by HazelKeechOfficial (@hazelkeechofficial) on Jan 19, 2017 at 12:57pm PST
पति के बारे में हेजल की ओर से यह भावुक पोस्ट शेयर किए जाने के बाद लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया ।