पति युवराज सिंह को शानदार शतकीय पारी के बाद हेजल कीच ने दिया ये नया नाम

सभी की जबान पर य़ुवराज का ही नाम है तो उनकी वाइफ पीछे कैसे रह जाती?

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पति युवराज सिंह को शानदार शतकीय पारी के बाद हेजल कीच ने दिया ये नया नाम

इंग्लैंड के खिलाफ 150 रनों की शानदार पारी खेलने वाले युवराज सिंह को उनकी नई नवेली बीवी हेजल कीच ने भी उन्हें "विस्फोटक" नाम दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 381 रन का विशाल लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रख पाया। इसके बाद से सभी की जबान पर य़ुवराज का ही नाम है तो उनकी वाइफ पीछे कैसे रह जाती?

Advertisment

हेजल कीच ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'उनका मिडिल नाम "विस्फोटक" होना चाहिए। हेजल ने आगे लिखा, '127 गेंदों में 150 रन, मैन ऑफ़ द मैच, इंडिया ने 2-0 से ली अजेय बढ़त। इसी बीच हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने कैंसर से लड़ाई जीतने, कीमियोथेरेपी के बाद हेल्थ और फिटनेस वापस पाने के लिए अथक प्रयास किया है और अंतत: वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।' 

पति के बारे में हेजल की ओर से यह भावुक पोस्ट शेयर किए जाने के बाद लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया ।

 

 

England india-vs-england Cuttack ODI INDIA
      
Advertisment