अयोध्या में लता दीदी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हो रहा है हवन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लता मंगेशकर (Lata mangeshkar) के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन किया जा रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Lata Mangeshkar

Lata didi( Photo Credit : social media)

फिल्म इंजस्ट्री की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (lata mangeshkar corona positive) इन दिनों तबियत खराब होने के चलते हॉस्पिटल में हैं. लोग उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार दुआ कर रहे हैं. जब से उनकी तबियत खराब हुई है, फैंस परेशान हो गए है. उनके चाहने वाले और परिवार वाले से लता दीदी (Lata mangeshkar) की हालत देखी नहीं जा रही है. यही नहीं कुछ समय पहले लता दीदी (Lata mangeshkar) के परिवार वोलों ने भी उनके (Lata mangeshkar)  बेहतरी और स्वास्थय में सुधार हेतु दवा के साथ - साथ दुआ भी करनी शूरू कर दी थी. घर में परिवार वालो ने भगवान शिव की पूजा आराधना करवाई थी, जिससे वो (Lata mangeshkar) ठीक हो सके.

Advertisment

यह भी जानिए-  कृष्णा के शो को छोड़कर कपिल शर्मा के शो में पहुंच गए थे गोविंदा, जिससे पड़ी रिश्ते में दरार

आपको बताते चले कि एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लता मंगेशकर (Lata mangeshkar) के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन किया जा रहा है. वहां लगातार दीदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जा रही है. इसके साथ इसपर जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा है कि हमने गायिका लता मंगेशकर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए 'महामृत्युंजय जाप' किया है. मैं पीएम मोदी से उनसे मिलने का अनुरोध करूंगा.

Lata Mangeshkar Lata Mangeshkar Corona Positive UP Ayodhya Hawan
      
Advertisment