/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/29/69-ouip.jpg)
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (इंस्टाग्राम)
'हेट स्टोरी 4' एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई है। दरअसल, एक शख्स ने उर्वशी के नाम के फ़र्ज़ी आधार कार्ड पर पांच सितारा होटल में कमरा बुक करवाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची उर्वशी को कर्मचारी ने सूचित किया कि उनके नाम पर एक कमरा बुक है। इस बात कि जानकारी मिलते ही उर्वशी ने पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और होटल के कमरे की आईपी अड्रेस को स्कैन किया जा रहा है ताकि पता चले कि ऑनलाइन बुकिंग कहां से हुई।
गौरतलब है कि 'हेट स्टोरी' के पहले तीन पार्ट्स की सफलता के बाद 'हेट स्टोरी 4' में उर्वशी रौतेला बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए नज़र आई थी।
A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautelaforever) on Mar 21, 2018 at 1:27am PDT
इस फिल्म में उर्वशी के अलावा करण वाही, विवान भटेना और इहाना ढिल्लों जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नज़र है।
और पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी दयाबेन की वापसी, शो को नहीं कहा अलविदा!
Source : News Nation Bureau