उर्वशी रौतेला (फाइल फोटो)
लव डोज में अपनी अदाओं से कायल कर देने वाली उर्वशी रौतेला इन दिनों हेट स्टोरी 4 को लेकर चर्चाओं में है। बॉक्स ऑफिस पर हेट स्टोरी के पहले तीन पार्ट्स की सफलता के बाद जल्द इसका चौथा पार्ट देखने को मिलेगा।
उर्वशी रौतेला इस फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों लंदन में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान उर्वशी को चोट लग गई।
पैर सूजने के कारण डॉक्टर ने अभिनेत्री को आराम करने की सलाह दी लेकिन उर्वशी ने फिल्म की रिहर्सल्स को जारी रखा।
उर्वशी के इस डेडिकेशन को देखकर फिल्म के निर्देशक और क्रू मेंबर्स ने उनकी तारीफ की।
उर्वशी ने कहा, 'मुझे डांसिंग से इतना गहरा लगाव है कि चोट भी मेरे पैरों को डांस करने से रोक नहीं सकती। ऐक्टिंग और डांसिंग मेरा पैशन रहा है और इसके रास्ते में किसी भी तरह की रुकावट मुझे पसंद नहीं है।'
A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautelaforever) on Oct 7, 2017 at 10:33am PDT
और पढ़ें: बॉलीवुड के बाद मराठी फिल्म जगत में कदम रखेंगी माधुरी दीक्षित
हाल ही में उर्वशी के हेट स्टोरी लुक की एक झलक देखने को मिली थी। उर्वशी इस लुक में बेहद बोल्ड और हॉट लग रही थी।
Hate will be back, darker than ever. Urvashi Rautela in #HateStoryIV, directed by Vishal Pandya. Produced by TSeries. 2 March 2018 release. pic.twitter.com/xXjkJ5BG6r
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2017
इस फिल्म का निर्देशन विशाल पांड्या कर रहे हैं। ये फिल्म 2 मार्च 2018 में रिलीज होगी। बता दें कि पंजाबी फिल्मों जैसे 'डैडी कूल मुंडे फूल' और 'टाइगर' में काम कर चुकीं ईशाना ढिल्लों 'हेट स्टोरी 4' से बॉलिवुड में अपना डेब्यू करेंगी।
इस फिल्म में टीवी के जाने माने एक्टर करण वाही और गुरमीत चौधरी भी काम करते देखे जाएंगे।
A post shared by Karan Wahi (@imkaranwahi) on Sep 25, 2017 at 4:06am PDT
उर्वशी इस फिल्म में लीड रोल में हैं। उर्वशी फिल्म में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली हैं। ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद उर्वशी ने अपना करियर सनी देओल की फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से शुरू किया था।
और पढ़ें: #MeToo: कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने बताया, 7 साल की उम्र में हुई थीं यौन शोषण का शिकार
Source : News Nation Bureau