/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/28/44-shraddhakapoorsainanehwal.jpg)
श्रद्धा कपूर (फोटो: ट्विटर)
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ग्लासगो में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर साइना नेहवाल को बधाई दी हैं। आपको बता दें कि साइना नेहवाल के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म 'साइना' में श्रद्धा उनका किरदार निभा रही हैं।
साइना ग्लासगो में शनिवार को हुए महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में जापान की नोजोमी ओकुहारा से हार गई थीं। अगर वह यह मैच जीतती, तो वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरी बार पहुंच जाती।
श्रद्धा ने ट्वीट कर कहा, 'कांस्य पदक जीतने पर साइना आपको बहुत बधाई। चोट के बाद आपने कितनी शानदार वापसी की है। अविश्वसनीय! आपने हमें बहुत गर्व महसूस कराया।'
Massive congratulations @NSaina on winning your bronze. What a bounce back after your injury. Incredible! You make us so so so proud. 🏸🇮🇳❤️
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) August 27, 2017
ओकुहारा ने पी.वी. सिंधु को भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को हराया है। ओकुहारा ने इससे पहले सायना को 2015 दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स में हराया था।
इसके बाद श्रद्धा ने साइना की तारीफ करते हुए कहा, 'भारत के लिए अविश्वसनीय क्षण! कांस्य और रजत पदक लाने के लिए साइना और पी.वी. सिंधु को बधाई। ओकुहारा ने बढ़िया खेला।'
Incredible moment for India!Congratulations @NSaina & @Pvsindhu1 for bringing back the bronze & silver medals home. Well played #Okuhara! 🏸
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) August 27, 2017
साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक फिल्म 'साइना' को अमोल गुप्ते निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म 2018 में रिलीज हो सकती है।
आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर 22 सितम्बर को रिलीज होने वाली अपूर्वा लाखिया की फिल्म 'हसीना पारकर' में दमदार किरदार में नजर आ रही है। इसमें श्रद्धा दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभा रही है।
और पढ़ें: 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन-9 की आज से शुरुआत, अमिताभ ने प्रोमो में उठाए सामाजिक मुद्दे
HIGHLIGHTS
- साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक फिल्म 'साइना' में श्रद्धा निभा रही हैं किरदार
- 22 सितम्बर को रिलीज हो रही फिल्म 'हसीना पारकर' में भी आ रही हैं नजर
Source : News Nation Bureau