Advertisment

हरियाणवी गायक का मिला शव, परिवार वालों ने अपहरण और हत्या का लगाया आरोप

हरियाणवी गायक संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा (Divya Indora) का शव सामने आने पर फैंस का हुआ बुरा हाल.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
viral

Divya Indora( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

हरियाणवी गायक संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा (Divya Indora) को शूटिंग के नाम पर रोहतक ले जाया गया था. एक्ट्रेस 11 मई से लापता थीं. परिजनों ने 14 मई को दिल्ली के जाफरपुर थाने में शिकायत की थी.  सूत्रों के अनुसार,  पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. एक्ट्रेस लगभग दो सप्ताह से लापता थी. शव सोमवार को राज्य के रोहतक जिले में एक राजमार्ग के पास दफन पाया गया है. एक्ट्रेस (Divya Indora) के परिजनों ने उन्हें आखिरी बार 11 मई को देखा था, जिसके तीन दिन बाद अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था. परिवार की तरफ से रवि और रोहित नाम के दो शख्स पर अपहरण और हत्या का आरोप भी लगाया है. 

यह भी जानिए -  रश्मि देसाई ने अपने और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- शायद हार्टलेस...

वहीं परिवार के लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस इस मामले में खींच रही है. परिवार वालों का कहना है-  'उसके शव पर अंडरवियर के अलावा कोई कपड़े नहीं थे." हरियाणा के महम में पुलिस ने कहा कि उन्हें एक दिन पहले भैरों भैनी गांव में एक फ्लाईओवर के पास एक शव के दफन होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद उसकी पहचान गायक के रूप में हुई. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 

Divya Indora singer Buried body recovered Divya Indora Entertainment News Today Divya Indora murder delhi-police latest entertainment Haryanvi singer murdered Haryanvi Singer entertainment world Haryanvi singer murdered in Rohtak
Advertisment
Advertisment
Advertisment