/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/22/sapna-choudhary-latest-song-marjani-sets-internet-on-fire-644x362-730x454-89-5-72.jpg)
(फाइल फोटो)
हरियाणा की जान और डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने ठुमकों से लोगों को दीवाना बनाए हुए हैं. बिग बॉस 11 के बाद सपना का स्टाइल और उनकी अदाएं बेशक बदल गई हो लेकिन एक चीज आज भी नहीं बदली... जब भी सपना स्टेज पर उतरती हैं, तो लोगों को अपनी स्माइल और डांस से घायल कर देती हैं.
यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने शादी में किया 'शीला की जवानी' पर स्टेज तोड़ डांस, यहां देखें Viral Video
सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और अपने फोटोज और विडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. सपना चौधरी अपने फैंस की बीच इतनी लोकप्रिय है कि उनके विडियोज कुछ ही देर में वायरल हो जाते हैं. अब उनका एक नया टिक-टॉक विडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें सपना आलतू-जलालतू बोल न रे फालतू पर लिपसिंग करती नजर आ रहीं हैं. सपना के इस टिक-टॉक वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. यहां देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें- क्रिकेट के 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह छोटे पर्दे पर मचाएंगे धमाल!
View this post on Instagram#sapnachoudhary #sapnachaudhary #tiktok
A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary_) on
बिग बॉस शो से फेमस हुई सपना सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सपना अब एक्टिंग में भी हाथ आजमा रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट रिलीज हई थी. जिसमें लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था. फिलहाल इस फिल्म के अलावा सपना की दूसरी फिल्म भी रिलीज होने वाली है.
HIGHLIGHTS
- सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतींं हैं
- सपना का TikTok वीडियो हुआ वायरल
- वीडियो में 'आलतू-जलालतू' करती नजर आईं सपना चौधरी