सपना चौधरी का कॉन्सर्ट रद्द होने पर मचा बवाल, हरियाणवी सेंसेशन के खिलाफ FIR दर्ज

अपने अंदाज से लाखो फैन्स को दिवाना बनाने वाली हरियाणवी डांस सेंसशन सपना चौधरी की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सपना चौधरी का कॉन्सर्ट रद्द होने पर मचा बवाल, हरियाणवी सेंसेशन के खिलाफ FIR दर्ज

सपना चौधरी

अपने अंदाज से लाखो फैन्स को दिवाना बनाने वाली हरियाणवी डांस सेंसशन सपना चौधरी की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के पुलिस स्टेशन में fir  दर्ज कि गयी है. डांसर पर तय समय पर कॉन्सर्ट में न आने का आरोप है. समय पर न पहुंचने के कारण कार्यकर्म को रद्द करना पड़ा. लखनऊ के आशियाना पुलिस स्टेशन में सपना और पांच आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisment

सपना को 'डांडिया विद सपना चौधरी' में परफॉर्म करना था, लेकिन वह पहुंची नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट में करीब पांच हज़ार लोग आये थे, लेकिन आयोजकों के साथ विवाद होने पर सपना और बाकियों ने परफॉर्म करने से मना कर दिया.

गुस्से भीड़ ने वेन्यू में तोड़फोड़ की और आयोजकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की.पूर्वी लखनऊ के पुलिस सुपरिटेंडेंट सर्वेश कुमार ने कहा, '406 , 420 धरा के तहत सपना और आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हमारा उद्देशय लोगों के साथ इंसाफ करना और उनका पैसा लौटना करना है. 

Source : News Nation Bureau

dandiya with sapna chaudhary Sapna Chaudhary
      
Advertisment