साल 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा के जीवन पर बायोपिक बनने वाली है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका हर्षवर्धन कपूर निभाने वाले हैं। हालांकि फिल्म में उनके साथ पिता अनिल कपूर भी होंगे। अनिल अभिनव के पिता ए एस बिंद्रा की भूमिका में नजर आएंगे।
हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अनिल कपूर के साथ अभिनव और उनके पिता ए एस बिंद्रा की तस्वीक का कोलाज शेयर किया है। इसके कैप्शन में हर्ष ने लिखा हैं, 'अपनी अगली फिल्म 'बिंद्रा' में पहली बार पिता अनिल कपूर के साथ काम करने जा रहा हूं। उनके साथ काम करने के लिए मैं थोड़ा सा नर्वस हूं। मैंने काफी कुछ सीखा और यादें संजोई हैं। ये फिल्म मेरे लिए खास होने वाली हैं।'
A post shared by Harshvardhan Kapoor (@harshvardhankapoor) on Sep 15, 2017 at 5:11am PDT
अभिनव की बायोपिक के लिए हर्षवर्धन शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं जिसके लिए वह नवी मुंबई की शूटिंग एकेडमी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
A post shared by Harshvardhan Kapoor (@harshvardhankapoor) on Sep 8, 2017 at 4:02am PDT
हर्षवर्धन ने एक हफ्ते पहले ही अभिनव के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर इस फिल्म को साइन करने की जानकारी दी थी।
हर्षवर्धन ने लिखा था ‘यह एक नई शुरूआत है, खासतौर से तब जब आपको एक ऐसे किरदार को निभाने का मौका मिल रहा है जिसमे पूरे देश को सम्मानित किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस भूमिका के साथ न्याय कर पाउंगा। अभिनव एक लीजेंड हैं और हार्डवर्क ही टेलैंट है।’
A post shared by Harshvardhan Kapoor (@harshvardhankapoor) on Sep 5, 2017 at 10:06am PDT
हर्षवर्धन विक्रमादित्य मोटवानी की आने वाली फिल्म 'भावेश जोशी' की शूटिंग में भी बिजी हैं। इस फिल्म के साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है। बिंद्रा की बायोपिक के अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, पी वी सिंधु और उनके कोच पी गोपीचंद की बायोपिक भी बन रही हैं।