/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/06/ranveersingh-17.jpg)
'83' में इस ऑलराउंडर का किरदार निभाएंगे पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (फाइल फोटो)
'सिंबा' और 'गली ब्वॉय' के बाद अब सभी की निगाहें रणवीर सिंह की अपकमिंग मूवी '83' पर टिकी हुई है. इस फिल्म में रणवीर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाएंगे. इसमें कपिल की कप्तानी में साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की अविश्वसनीय यात्रा को दिखाया जाएगा. मेकर्स धीरे-धीरे फिल्म के अन्य किरदारों का खुलासा कर रहे हैं.
अब खबर आई है कि पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू फिल्म में क्रिकेटर मदन लाल की भूमिका निभाएंगे. बता दें कि मदन लाल ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या राजनीति की दुनिया में कदम रखेगा साउथ का ये स्टार, यहां पढ़ें जवाब
Harrdy Sandhu is #MadanLal in #83TheFilm... Stars Ranveer Singh as #KapilDev... Directed by Kabir Khan... Presented by Reliance Entertainment... Produced by Madhu Mantena, Vishnu Induri, Kabir Khan... #CastOf83#Relive83pic.twitter.com/iLop05AW95
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2019
बता दें कि हार्डी कई हिट गानें गा चुके हैं. इनमें 'क्या बात है', 'यार नहीं मिलेया' और 'सोच न सके' जैसे गानें गाए हैं.
'83' में सुनील गावस्कर का रोल ताहिर राज भसीन निभाएंगे. तमिल एक्टर जीवा क्रिकेटर कृष्णामचारी श्रीकांत का, पंजाबी सिंगर एमी विर्क गेंदबाज बलविंदर सिंह संधु का और पंकज त्रिपाठी इंडियन क्रिकेट टीम के मैनेजर मान सिंह का रोल अदा करेंगे.
कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2020 में अप्रैल महीने में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: खुद को आग के हवाले कर अक्षय कुमार ने किया रैंप वॉक, यूजर्स बोले- क्या बेवकूफी है!
हालांकि, रणवीर सिंह अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें मैदान पर क्रिकेट की प्रैक्टिस करते देखा गया था. उस दौरान उनके साथ कबीर खान भी मौजूद थे.
Source : News Nation Bureau