स्टार किड्स का नाम आते ही लोग नेपोटिज्म की बात करने लगते हैं लेकिन भाई नेपोटिज्म केवल मौके ही दिला सकता है. वह आपके लिए जनता के दिल में प्यार नहीं पैदा कर सकता. यह बात खुद आदित्य चोपड़ा ने भी वेब सीरीज Romantics में कही. उन्होंने कहा कि बड़ा बैनर होने के बावजूद भी वो उदय चोपड़ा को हीरो नहीं बना पाए थे क्योंकि हीरो बनाने का फैसला जनता के हाथ में होता है. वो जिसे चाहे स्टार बना सकती है और जिसे चाहे बेकार कर सकती है. इस अदालत में कोई नाम मायने नहीं रखता. अगर ऐसा ना होता तो उदय चोपड़ा और हरमन बवेजा जैसे एक्टर्स आज बड़े स्टार होते. अब उदय को तो आप हाल में देख ही चुके हैं. हम आपको हरमन बवेजा से मिलवाने वाले हैं. हरमन मशहूर प्रोड्यूसर हैरी बवेजा के बेटे हैं.
Advertisment
मिला था शानदार लॉन्च
पापा प्रोड्यूसर थे तो डेब्यू करना हरमन के लिए कोई बड़ा चैलेंज नहीं था. उनके लिए एक फ्यूचर लव स्टोरी थीम चुनी गई. फिल्म का नाम था Love Story 2050 . इस फिल्म में हरमन बवेजा के साथ प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था. फिल्म में फ्यूचर दिखाने की कोशिश की गई थी. फिल्म का फ्यूचर जनता को पसंद नहीं आया और हरमन का फ्यूचर में खतरे में नजर आने लगा. इसके बाद उन्होंने व्हाट्स यौर राशी, विक्टरी, ढिश्कियाऊं, इट्स माय लाइफ जैसी फिल्में कीं लेकिन हरमन हीरो बनने में कामयाब नहीं हो पाए. साल 2020 में उनकी आखिरी कोशिश 'इट्स माय लाइफ' भी नाकाम रही.
ऋतिक से होती था कंपैरिजन
हरमन का लुक थोड़ा बहुत ऋतिक से मिलता था. जब उनकी पहली फिल्म से जुड़ी तस्वीरें मीडिया में आने लगीं तो लोगों ने ऋतिक से शक्ल मिलाई. जनता को लगा कि इंडस्ट्री को एक और ऋतिक मिलने वाला है. हरमन लुक में तो बढ़िया थे ही उनका डांस भी अच्छा था...लेकिन एक्टिंग के मामले में उनकी पकड़ उतनी मजबूत नहीं थी. यही वजह है कि उन्हें एक्टिंग छोड़ बिजनेस की राह लेनी पड़ी.