सपना चौधरी के ठुमके पर भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस को भांजनी पड़ीं लाठियां

हरियाणवी रंग में सराबोर मुरादाबाद के लोग 'गोली चल जावेगी' गाने पर उनकी धमाकेदार एंट्री पर झूमने लगे.

हरियाणवी रंग में सराबोर मुरादाबाद के लोग 'गोली चल जावेगी' गाने पर उनकी धमाकेदार एंट्री पर झूमने लगे.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
सपना चौधरी के ठुमके पर भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस को भांजनी पड़ीं लाठियां

(फाइल फोटो)

उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद शहर पहुंची हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ठुमकों को देखने के लिए मंगलवार को मानो पूरा शहर रेलवे स्टेडियम में उमड़ पड़ा था. सपना चौधरी के इसी कार्यक्रम में बवाल मच गया और कड़ी सुरक्षा के बावजूद दर्शक बेकाबू हो गए. जिससे सपना चौधरी को अपना कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सपना चौधरी की ये अदाएं हैं कातिलाना, देख कर आप भी भरेंगे आहें

हरियाणवी रंग में सराबोर मुरादाबाद के लोग 'गोली चल जावेगी' गाने पर उनकी धमाकेदार एंट्री पर झूमने लगे. जनता के बीच सबसे पसंद किए जाने वाले गीत तेरी आख्या का वो काजल गीत पर सपना ने जैसे ही ठुमके लगाने शुरू किए, जनता भी झूमने लगी. इस गाने के बाद देखते ही देखते भगदड़ मच गई, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियों का सहारा लेना पड़ा.

यह भी पढ़ें- सपना चौधरी के मॉडर्न लुक वाले इस Music Video ने You Tube पर मचाया धमाल

सपना चौधरी के लिए दीवानगी का आलम यह था कि उन्‍हें देखने के लिए मुरादाबाद ही नहीं आस-पास के जनपदों से लोग भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. एक अनुमान के मुताबिक करीब 20 हजार लोग सपना चौधरी के कार्यक्रम को देखने पहुंचे थे. सपना कार्यक्रम में कुछ ही मिनट डांस कर पाईं और अव्‍यवस्‍था के कारण उन्‍हें बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा.

HIGHLIGHTS

  • सपना के शो में मचा बवाल
  • सपना को बीच में ही छोड़ना पड़ा शो
  • पुलिस ने उठाया ये कदम
Sapna Choudhary dance Sapna New Video Lat Lag Jagi Song Sapna Choudhary moradabad show sapna choudhary Sapna Choudhary Ke Gane Video Youtube sapna dance
Advertisment