Birth Anniversary: हरिवंश राय बच्चन की ऐसी कविताएं, जिनसे सीख सकते हैं कामयाबी के मंत्र

हरिवंश राय बच्चन, एक ऐसा नाम, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उनका जन्म 27 नवंबर 1907 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। उन्होंने 'मधुशाला', 'मधुकलश', 'मिलन यामिनी' और 'दो चट्टानें' जैसी प्रमुख साहित्यिक कृतियां लिखी हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Birth Anniversary: हरिवंश राय बच्चन की ऐसी कविताएं, जिनसे सीख सकते हैं कामयाबी के मंत्र

फाइल फोटो

हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan), एक ऐसा नाम, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उनका जन्म 27 नवंबर 1907 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (Allahabad) में हुआ था। उन्होंने 'मधुशाला', 'मधुकलश', 'मिलन यामिनी' और 'दो चट्टानें' जैसी प्रमुख साहित्यिक कृतियां लिखी हैं। वहीं, 'क्या भूलूं क्या याद करूं', 'नीड़ का निर्माण फिर' और 'बसेरे से दूर' समेत कई रचनाएं उनके लेखन से समृद्ध हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनकी 'मधुशाला' की ही होती है।

Advertisment

हरिवंश राय जी ने अपनी कविताओं के जरिए जीवन में कामयाबी के ऐसे मंत्र दिए हैं, जिन्हें अपनाकर आप सफलता हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: गरीबी के दिनों को याद करते हुए इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, सुनाई दर्दभरी दास्तां

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan Harivansh Rai Bachchan
      
Advertisment