/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/11/urvashi-14.jpg)
Urvashi Rautela( Photo Credit : Instagram)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आज बर्थडे है. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये बर्थडे विश किया है. उर्वशी ने हार्दिक पांड्या को बर्थडे विश करते हुए लिखा-'हार्दिक पंड्या जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारक! ईश्वर आपर पर अपना ढेर सारा प्यार बरसाए.'
बता दें कि कुछ वक्त पहले उर्वशी रौतेला, हार्दिक से अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर काफी सुर्खिंयों में थीं. इतना ही नहीं उर्वशी ने हार्दिक के साथ अपने किसी भी रिश्ते से साफ इंकार कर दिया था और मीडिया से अपील की थी कि इन अफवाहों को फैलाने से मना किया था.
@hardikpandya7 happiest birthday!! May god bless you the most 🎂
— URVASHI RAUTELA⚡️BijliKiTaar⚡️ (@UrvashiRautela) October 11, 2019
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो हाल ही में उर्वशी का एक नया गाना बिजली की तार (Bijli Ki Taar)' रिलीज हुआ है जिसने यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो