logo-image

हरभजन सिंह की डेब्यू फिल्म 'फ्रेंडशिप' का पहला गाना रिलीज, वायरल हुआ Video

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टफेनड स्टूडियोज लिमिटेड की 'फ्रेंडशिप' (Friendship) नामक फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने वाले हैं

Updated on: 04 Jul 2021, 11:10 AM

highlights

  • एक्टिंग के करियर में डेब्यू कर रहे हैं हरभजन सिंह
  • फिल्म 'फ्रेंडशिप' में लीड रोल निभाएंगे हरभजन
  • फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है

नई दिल्ली:

भारतीय स्‍टार गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेट की दुनिया में कमाल दिखाने के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाले हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh ) के लिए उनका 41वां जन्‍मदिन काफी खास रहा. इस खास दिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया गया साथ ही साथ फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हुआ. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टफेनड स्टूडियोज लिमिटेड की 'फ्रेंडशिप' (Friendship) नामक फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म का गाना 'आजा चल तू वहां' (Aaja Chal Tu Wahan) भी रिलीज किया गया है. 

यह भी देखें: ग्लैमरस यामी गौतम के वायरल लुक्स

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के 41वें जन्‍मदिन पर उनकी डेब्‍यू फिल्‍म फ्रेंडशिप (Friendship) के मेकर्स ने इसका नया पोस्‍टर भी रिलीज कर दिया. इस फिल्‍म में हरभजन लीड रोल में नजर आएगें हैं. उनके अलावा अर्जुन सरजा, कॉमेडियन सतीश भी फिल्म में अभिनय का जलवा दिखाएंगे. बता दें कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इससे पहले छोटी भूमिका निभा चुके हैं और गेस्ट अपीयरेंस दे चुके हैं. फिल्‍म की कहानी मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हरभजन सिंह की है, जो वह सीनियर्स की रैगिंग से बचने के लिए चतुराई दिखाते हैं. 

यह भी पढ़ें: मां सुनंदा की कार्बन कॉपी हैं शिल्पा शेट्टी, रेट्रो लुक में शेयर की Photo

टीम इंडिया के शानदार स्पिनर्स में से एक हरभजन सिंह इतनी उम्र होने के बाद भी अभी तक वे क्रिकेट खेल रहे हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भले टीम इंडिया से बाहर हों और उन्होंने पिछले 5 साल से कोई भी इंटरनेशनल मैच न खेला हो, लेकिन उन्होंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) लगातार खेल रहे हैं, भले टीम इंडिया के लिए नहीं तो आईपीएल में ही सही. ये बताता है कि हरभजन सिंह कितने जीवट हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने इंटरनेशनल करियर में वैसे तो दुनियाभर के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन पर खूब घुमाया, लेकिन हरभजन सिंह की गेंदों से सबसे ज्यादा खौफ कोई खाता था, तो 
वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ही थे.