हरभजन सिंह परिवार के साथ लोहरी मनाते हुए
क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा ने अपनी बेटी हिनाया हीर की पहली 'लोहड़ी' मनाई। गीता बसरा ने बेटी की पहली लोहड़ी पर इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरे दिल की धड़कन हिनाया को पहली लोहड़ी मुबारक हो, तुम हमेशा सुरक्षित रहो, हम तुम्हारे लिए सबसे बेस्ट विश करते हैं।' जालंधर में शुक्रवार को लोहड़ी के मौके पर हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा और बेटी के साथ खूब इंज्वाय करते हुए दिखे। लोहड़ी पर हरभजन का पूरा परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है। क्रिकेटर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा की बेटी को फोटो को अब तक 50 हजार से भी लाइक्स मिल चुके हैं।
A photo posted by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on Jan 12, 2017 at 11:28pm PST
इसके साथ ही हरभजन,गीता बसरा और उनकी बेटी इन तस्वीरों में बेहद अच्छी लग रही हैं। हरभजन और गीता ने पंजाबी लिबास पहना हुआ है।
27 जुलाई को हरभजन और गीता ने माता पिता बनने के बाद बेटी के साथ पहली तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की थी। बता दें कि हरभजन और गीता बसरा ने पिछले साल 29 अक्टूबर में शादी की थी।
#WATCH: Harbhajan Singh celebrates #Lohri with family in Jalandhar, indulges in festivities. pic.twitter.com/fkU8g3Rw7S
— ANI (@ANI_news) January 13, 2017