New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/21/11-hqdefault.jpg)
फाइल फोटो
भारतीय टीम के स्टार प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी द : अनटोल्ड स्टोरी‘ का एक और गाना रिलीज कर दिया गया। इस गाने के बोल है ‘हर गली में धोनी है’। गाने में भारत के हर क्षेत्र से बच्चों को क्रिकेट का बल्ला थामे दिखाया गया है। बताने की कोशिश कि गई है कि भारत की हर गली में धोनी है। गाने के बोल मनोज मुंताशिर ने लिखे हैं। इस गीत को रोचक कोहली ने अपनी आवाज दी है।
Advertisment
फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी ।
Source : News Nation Bureau