आज पूरे देश में 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर सभी को बधाई दी है. उरी के अभिनेता विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर तिरंगा लहराते हुए अपनी फोटो शेयर की है.
अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'झंडा ऊंचा रहे हमारा. Happy Republic Day. Jai Hind!' इसके साथ ही विक्की कौशल ने बताया कि वो आज शाम को वाघा बॉर्डर पर देश के जवानों के साथ रिपब्लिक डे का सेलिब्रेशन करेंगे. जहां उनके साथ एक्ट्रेस यामी गौतम भी साथ होगीं.
फेसम कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लिखा- 'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें. जय हिंद!
वहीं सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' का पोस्टर शेयर करते हुए लोगों को रिपब्लिक डे की बधाई दी है.
एक्ट्रेस कृति सेनन ने संविधान निर्माता डॉक्टर बी.आर.अंबेडकर की बात को शेयर किया. उनके अलावा सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा कि- हमें हर दिन इस बात का एहसास होना चाहिए कि हम कितने महान देश में पैदा हुए हैं.
इस खास मौके पर जॉन अब्राहम ने अपने फैन्स को रिपब्लिक डे की बधाई देते हुए तिरंगा लहराते हुए फोटो शेयर की है.