Advertisment

VIDEO: बॉलीवुड के इन 10 गानों के साथ 2018 का 'स्वैग से करें स्वागत'

हाल ही में रिलीज 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म का गाना 'दिल चोरी साडा हो गया' को काफी पसंद किया जा रहा है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO: बॉलीवुड के इन 10 गानों के साथ 2018 का 'स्वैग से करें स्वागत'

VIDEO: बॉलीवुड के इन 10 गानों के साथ 2018 का 'स्वैग से करें स्वागत'( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बस कुछ घंटों का और इंतजार फिर उसके बाद आप और हम नये साल का 'स्वैग के साथ करेंगे स्वागत'। 2017 जाने वाला है और 2018 का शानदार आगाज होने वाला है। ऐसे में हर कोई इसके जश्न में डूबने को तैयार दिख रहा है।

आप में से अधिकांश लोग नये साल को नए तरीके से मनाने की योजना बना रहे होंगे। इससे पहले कि आप अपनी पार्टी की तैयारी शुरू करें, हम आपके लिए कुछ ऐसा लाएं हैं, जिससे आपकी पार्टी का मजा दोगुना हो जाएगा।

आइए आपको बॉलीवुड के साथ कुछ ऐसे 10 गानों की हिट लिस्ट दिखाते हैं, जिससे आप डांस फ्लोर से हटने का नाम नहीं लेंगे।

और पढ़ें: 'पद्मावती' में किसी कट की सिफारिश नहीं: प्रसून जोशी

दिल चोरी साडा हो गया

हाल ही में रिलीज 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म का गाना 'दिल चोरी साडा हो गया' को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हनी सिंह ने इस फिल्म से कमबैक किया है।

2.'स्वैग से करेंगे स्वागत'

सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का गाना 'स्वैग से करेंगे स्वागत' से भी आप अपने न्यू ईयर की पार्टी शुरू कर सकते हैं। इस गाने में सलमान और कैट की अदाएं देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा।

3. चलती है क्या 9 से 12

'चलती है क्या 9 से 12' वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' का गाना चलती है क्या 9 से 12 भी डांस फ्लोर तोड़ने के लिए काफी अच्छा है।

4.मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड

सुशांत सिंह राजपूत और कीर्ति शेनन की फिल्म 'राब्ता' का गाना 'मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड' भी काफी अच्छा है नये साल के लिए।

5. मैंने तुझको देखा

रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' का गाना 'मैंने तुझको देखा'। यह 90 के दशक में आई 'इश्क' फिल्म का रिमेक है।

6. तम्मा तम्मा

आलिया भट्ट और वरुण धवन का गाना 'तम्मा तम्मा' आपको डांस करने पर मजबूर कर देगा।

7. काला चश्मा

काला चश्मा कैटरीना कैफ का गाना 'काला चश्मा' भी इस फेहरिस्त में शामिल ​करना बेहद जरूरी है।

8.डिस्को डिस्को

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज का गाना 'डिस्को डिस्को' डांस फ्लोर के लिए सबसे बेस्ट है।

9. हाई रेटेड गबरू पंजाबी लवर के फेवरेट गुरु रंधावा का गाना 'हाई रेटेड गबरू' भी बेहद शानदार है।

10. ब्रेकअप कर लिया

'ये दिल है मुश्किल' का गाना 'ब्रेकअप कर लिया' भी न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट है। इस गाने में अनुष्का शेट्टी और रणबीर कपूर हैं।

Source : News Nation Bureau

new year party songs bollywood songs
Advertisment
Advertisment
Advertisment