New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/13/kohri-24.jpg)
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी लोहड़ी की बधाई (फोटो: Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी लोहड़ी की बधाई (फोटो: Twitter)
लोहड़ी (Lohri 2019) का पर्व आज देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स पर भी इस त्योहार का खुमार सिर चढ़कर बोलता है. यही वजह है कि फिल्मों में भी इस पर्व का जिक्र होता है. यहां तक की लोहड़ी से जुड़े कई गानें आज भी गुनगुनाए जाते हैं.
इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने फैंस को लोहड़ी को बधाई दी है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर नई फसल के उत्सव पर लोहड़ी, मकर संक्राति, भोगली बिहू, पोंगल और पौष पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी.
13 जनवरी को मनाया जाने वाला लोहड़ी उत्तर भारत के राज्यों में मनाया जाता है वहीं, पोंगल दक्षिण भारत और बिहू पूर्वी भारत में मनाया जाता है. ये सभी त्योहार भारत में फसल कटने के मौसम की शुरुआत का प्रतीक हैं.
ये भी पढ़ें: कपिल देव की बायोपिक '83' के लिए मैदान में उतरे रणवीर सिंह, बल्ला थामकर शुरू की प्रैक्टिस
T 3057 - सूर्य के उत्तरायण होने पर मौसम बदलने लगता है और देश के अनेक हिस्सों में लोग नई फसल का उत्सव मनाते है. इस अवसर पर लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, भोगली बिहु, पोंगल, उत्तरायणी और पौष पर्व की बधाई और शुभकामनाएं
Happy Lohri, Pongal , Bihu, Makar Sankranti 🙏🙏🙏❤️ pic.twitter.com/dH9k87OOoH— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2019
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'खाओ..पियो..ऐश करो मितरों, दिल पर किसी दा दुखाया ना.. सभी को ढेर सारा प्यार!'
Wish u all a very happy lohrri.. khayo piyo aish karo mittro, dil par kise da dukhayo na. 🤗 love u all 😙😙😙
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 13, 2019
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने भी फोटो शेयर कर लोहड़ी की बधाई दी.
May this Lohri bring lots of love, laughter and joy in your home!! #HappyLohri everyone 🔥 pic.twitter.com/WoeqWcoYYY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 13, 2019
अनुपम खेर ने लिखा, 'लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल की बधाई। प्यार, शांति और खुशी बनी रहे।'
Source : News Nation Bureau