Happy Lohri 2019: अमिताभ बच्चन से कपिल शर्मा तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने इस अंदाज में दी लोहड़ी की बधाई

लोहड़ी (Lohri 2019) का पर्व आज देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स पर भी इस त्योहार का खुमार सिर चढ़कर बोलता है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Happy Lohri 2019: अमिताभ बच्चन से कपिल शर्मा तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने इस अंदाज में दी लोहड़ी की बधाई

बॉलीवुड सेलेब्स ने दी लोहड़ी की बधाई (फोटो: Twitter)

लोहड़ी (Lohri 2019) का पर्व आज देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स पर भी इस त्योहार का खुमार सिर चढ़कर बोलता है. यही वजह है कि फिल्मों में भी इस पर्व का जिक्र होता है. यहां तक की लोहड़ी से जुड़े कई गानें आज भी गुनगुनाए जाते हैं.

Advertisment

इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने फैंस को लोहड़ी को बधाई दी है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर नई फसल के उत्सव पर लोहड़ी, मकर संक्राति, भोगली बिहू, पोंगल और पौष पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी.

13 जनवरी को मनाया जाने वाला लोहड़ी उत्तर भारत के राज्यों में मनाया जाता है वहीं, पोंगल दक्षिण भारत और बिहू पूर्वी भारत में मनाया जाता है. ये सभी त्योहार भारत में फसल कटने के मौसम की शुरुआत का प्रतीक हैं. 

ये भी पढ़ें: कपिल देव की बायोपिक '83' के लिए मैदान में उतरे रणवीर सिंह, बल्ला थामकर शुरू की प्रैक्टिस

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'खाओ..पियो..ऐश करो मितरों, दिल पर किसी दा दुखाया ना.. सभी को ढेर सारा प्यार!'

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने भी फोटो शेयर कर लोहड़ी की बधाई दी.

अनुपम खेर ने लिखा, 'लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल की बधाई। प्यार, शांति और खुशी बनी रहे।'

Source : News Nation Bureau

Kapil Sharma Amitabh Bachchan lohri 2019
      
Advertisment