/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/19/dussehra-97.jpg)
फाइल फोटो
पूरा देश आज (19 अक्टूबर) धूमधाम से दशहरा का पर्व मना रहा है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने भी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बधाई दी है। काजोल, रवीना टंडन, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनिल कपूर समेत तमाम सितारों ने पारंपरिक ड्रेस पहनकर दशहरा की बधाई दी।
इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने बुराई पर अच्छाई को चुनने और महिलाओं का सम्मान करने का संदेश दिया। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दशहरा की बधाई। अच्छाई हमेशा बुराई पर जीतती है। मैं सभी की शांति के लिए कामना करता हूं।'
T 2967 - विजय दशमी के इस पावन अवसर पर प्रभु श्री राम और राम दूत श्री हनुमान से यही प्राथना है आप सब सदा स्वास्थ्य रहें और प्रसन्न रहें।।
दैहिक दैविक भौतिक तापा। राम राज नहिं काहुहि ब्यापा॥ सब नर करहिं परस्पर प्रीती। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 18, 2018
काजोल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को दशहरा की बधाई दी।
View this post on Instagram❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ 7 is the number of the day.
A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on
अक्षय कुमार ने फैंस को बधाई देते हुए लिखा, 'यह त्योहार आपको हर तरह से सफलता प्रदान करे। खुशी और समृद्धि मिले।'
May this festival bring you victory in everything you undertake and bless you with happiness and prosperity. #HappyDussehrapic.twitter.com/AO18b2gsPF
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 18, 2018
माधुरी दीक्षित ने लिखा, 'बुराई पर अच्छाई की जीत हो, आज और हमेशा।'
May the GOOD win over EVIL, today & forever! 😇 Wishing you all a #HappyDussehra 🎇✨
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) October 18, 2018
अनिल कपूर ने ट्वीट किया, 'आज सभी लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहे हैं।'
Celebrating the victory of good over evil! Wish you all a very #HappyDussehra! pic.twitter.com/3QgJIMubpO
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 18, 2018
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Sunny Deol: ' हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा..', जब सनी देओल के डायलॉग से हिला पाकिस्तान
Source : News Nation Bureau