Bday Spl: रोमांस के जादूगर यश चोपड़ा ने चांदनी, सिलसिला लेकर बॉलीवुड की दी कई शानदार फिल्में

बतौर सहायक निर्देशक अपने करियर की शुरुआत बड़े भाई बीआर चोपड़ा और आईएस जौहर के साथ करने वाले यश सिनेमा में ऐसी ऐतिहासिक पारी खेलेंगे इसका अंदाजा तो शायद उन्हें भी नहीं होगा।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bday Spl: रोमांस के जादूगर यश चोपड़ा ने चांदनी, सिलसिला लेकर बॉलीवुड की दी कई शानदार फिल्में

यश चोपड़ा (फाइल फोटो)

बॉलीवुड में रोमांस के जादूगर का तमगा हासिल करने वाले निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा का आज यानि 27 सितंबर को जन्मदिन है।

Advertisment

सिनेमाई पर्दे पर सपनों की दुनिया रच कर उन्हें किरदारों से सजा कर सबको अपने साथ जोड़ने की कला केवल और केवल उन्हीं में ही है। अपनी ​फिल्मों को असल जिंदगी से जोड़ना, तो कोई उनसे सीखे।

लाहौर में जन्में आठ भाई बहनों में सबसे छोटे यश चोपड़ा मुंबई में इंजीनियर बनने की ख्वाहिश लेकर आए थे, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था।

बतौर सहायक निर्देशक अपने करियर की शुरुआत बड़े भाई बीआर चोपड़ा और यश जौहर के साथ करने वाले यश सिनेमा में ऐसी ऐतिहासिक पारी खेलेंगे इसका अंदाजा तो शायद उन्हें भी नहीं होगा।

आइए आपको उनकी ऐसी ही कुछ फिल्मों से रूबरू करवाते हैं, जिससे आपकी पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो जाएंगी।

और पढ़ें: 'सेक्सी दुर्गा' फिल्मोत्सव के लिए नामंजूर, निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने छेड़ी लड़ाई

Source : News Nation Bureau

Yash Chopra
      
Advertisment