/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/25/sapna9-16.jpg)
हरियाणवी डांस सेंसशन सपना चौधरी
अपने अंदाज से लाखो फैन्स को दिवाना बनाने वाली हरियाणवी डांस सेंसशन सपना चौधरी की वीडियो और तस्वीरें वायरल होने में ज़रा भी देर नहीं लगती. पंजाबी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में धाक जमाने वालीं सपना चौधरी का सिक्का जमकर चल रहा है. सपना आज अपना 28 वां जन्मदिन धूमधाम से मना रही है. हाल ही में सपना का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना जमकर ठुमके लगते हुए नज़र आ रही हैं. बर्थडे के मौके पर सपना की फैमिली और करीबियों ने उन्हें सरप्राइज दिया और घर को शानदार तरीके से सजाया. सेलेब्रेशन्स को देख सपना केक काटते हुए थिरकने लगीं और जमकर अपने नदाज़ में ठुमके लगाए. इसी बीच एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक बच्चा उन्हें टक्कर देते हुए नज़र आ रहा है.
हरियाणवी डांसिंग क्वीन अपने बेबाक और बोल्ड अबदाज़ के लिए मशहूर है. सपना के डांसिंग वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगती है. सपना अपनी बॉडी और लुक पर भी खासा ध्यान देती हैं. डांसिंग सेंसेशन कई इवेंट्स में डांस तक तड़का लगाते हुए नज़र आ चुकी हैं.
'बिग बॉस' से निकलने के बाद सपना देसी अवतार छोड़ ग्लैमरस लुक में दिखाई देती हैं. सपना अक्सर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.