/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/06/ranveersinghbajirao-61.jpg)
Happy Birthday Ranveer Singh: अपने दमदार एक्टिंग और अतरंगी ड्रेसेस के लिए फेमस रणवीर सिंह आज 6 जुलाई को अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं. एक के बाद एक करके कई शानदार फिल्में दे चुके रणवीर इन दिनों फिल्म 83 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में वह कपिल देव की भूमिका निभाएंगे.
View this post on InstagramBecoming the Hurricane 🌪 #KapilDev @83thefilm @kabirkhankk
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
फिल्मों में आने से पहले रणवीर एडवरटाइजिंग कंपनी में बतौर कॉपीराइटर काम किया. इसके अलावा वह असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में भी काम कर चुके हैं. अगर फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात से रणवीर ने अपना डेब्यू किया. इसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में नजर आईं.
खास बात ये है इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का अवार्ड भी मिला. लेकिन सही मायनों में रणवीर को पहचान संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला से मिली. ऐसा भी कहा जाता है कि इस फिल्म से ही दीपिका के साथ उनका अफेयर शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों ने एक साथ बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में काम किया.
दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. फिलहाल 6 साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद दीपिका-रणवीर ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी कर ली. कपिल देव की बायोपिक फिल्म 83 में रणवीर के साथ दीपिका भी इस फिल्म में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी.