/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/14/88-rajkapoor.jpg)
राज कपूर (फाइल फोटो)
बॉलीवुड में 'शोमैन' के नाम से मशहूर दिवंगत एक्टर और डायरेक्टर राज कपूर की 14 दिसंबर को 90वीं जयंती है। उनका जन्म 1924 में पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था। वैसे तो राज कपूर को जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी फिल्मों के कई ऐसे गाने हैं, जो आज भी उतने ही मशहूर हैं। फिर चाहे वह 'मेरा जूता है जापानी' हो या 'जीना यहां, मरना यहां'.. आइये आपको दिखाते हैं उनकी फिल्मों के 5 सुपरहिट गानें।
फिल्म का नाम: मेरा नाम जोकर (1970)
गाना: जीना यहां, मरना यहां
सिंगर: मुकेश
ये भी पढ़ें: राज कपूर बर्थडे: 'स्पॉट ब्वॉय' से 'शोमैन' बने राज कपूर को सफेद साड़ी से था बेहद लगाव
फिल्म का नाम: धरम-करम
गाना: एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
सिंगर: मुकेश और सुषमा श्रेष्ठ
फिल्म का नाम: आवारा (1951)
गाना: आवारा हूं
सिंगर: मुकेश
फिल्म का नाम: श्री 420
गाना: मेरा जूता है जापानी
सिंगर: मुकेश
फिल्म का नाम: श्री 420
गाना: प्यार हुआ इकरार हुआ है
सिंगर: मन्ना डे और लता मंगेशकर
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के तीनों दोहरे शतकों के पीछे छिपा है 13 नंबर का राज
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us