बॉलीवुड में 'शोमैन' के नाम से मशहूर दिवंगत एक्टर और डायरेक्टर राज कपूर की 14 दिसंबर को 90वीं जयंती है। उनका जन्म 1924 में पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था। वैसे तो राज कपूर को जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी फिल्मों के कई ऐसे गाने हैं, जो आज भी उतने ही मशहूर हैं। फिर चाहे वह 'मेरा जूता है जापानी' हो या 'जीना यहां, मरना यहां'.. आइये आपको दिखाते हैं उनकी फिल्मों के 5 सुपरहिट गानें।
फिल्म का नाम: मेरा नाम जोकर (1970) गाना: जीना यहां, मरना यहां सिंगर: मुकेश