Advertisment

Ranbir Kapoor: एक साल की हुई रणबीर-आलिया की राहा, बेटी के जन्मदिन पर क्या है कपल का प्लान?

आज आलिया और रणबीर की बेटी राहा का पहला बर्थडे है, इस स्पेशल दिन को मनाने के लिए एक्टर्स ने कुछ प्लानिंग की है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor( Photo Credit : social media)

Advertisment

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt) and (Ranbir Kapoor) की लाइफ में जब से बेटी राहा ने एंट्री ली है, तब से उनकी खुशी सातवें आसमान पर है. वहीं आज उनके लिए स्पेशल दिन है, आज राहा (Raha) एक साल की हो गई है. हालांकि इस कपल ने अभी तक अपनी बेटी के चेहरे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जब भी वे इंटरव्यू में सामने आए उन्होंने उसको लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं. इस साल अक्टूबर की शुरुआत में, हॉसरपेंस के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत के दौरान, रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि कैसे आलिया भट्ट उनकी बेटी राहा कपूर के लिए लगातार ईमेल लिख रही हैं और उन्होंने भी यही रास्ता अपनाने की इच्छा जताई है. उन्होंने आगे कहा,  "आलिया हर दिन अपने ईमेल लिख रही है और मैंने सोचा कि मैं भी कुछ लिखूंगी.''

राहा से पलकों की जांच करने की जताई इच्छा

वोग के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, आलिया को याद आया कि उन्होंने अपने पति रणबीर से उनकी बेटी राह कपूर के जन्म के तुरंत बाद उनकी पलकों की जांच करने के लिए कहा था. कारण का खुलासा करते हुए, नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस ने कहा, "मेरे पास मेरे पति की तरह सुंदर लंबी पलकें नहीं हैं, उनके पास सुंदर लंबी पलकें हैं और फिर जब मेरी बेटी का जन्म हुआ, तो मैंने कहा, 'उसकी आंखों की जांच करो. क्या उनकी पलकें सुंदर लंबी हैं?''

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाई दिवाली पार्टी, सलमान खान, ऐश्वर्या राय समेत कई सितारे आए नजर

क्यों चुना गया राहा का नाम?

24 नवंबर, 2022 को आलिया ने पहली बार खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए 'राहा' नाम चुना है, जबकि उन्होंने बताया कि यह नाम नीतू कपूर ने दिया था. उन्होंने लिखा, "राहा (उनकी बुद्धिमान और अद्भुत दादी द्वारा चुना गया) नाम के बहुत सारे सुंदर अर्थ हैं, अपने शुद्धतम रूप में राहा का मतलब स्वाहिली में दिव्य मार्ग है, वह जॉय है, संस्कृत में, राहा एक कुल है, बांग्ला में - आराम, आराम , राहत, अरबी में शांति का अर्थ खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है." उन्होंने आगे कहा, "और अपने नाम के अनुरूप, पहले क्षण से जब हमने उसे पकड़ लिया - हमें सब कुछ महसूस हुआ! हमारे परिवार को जीवन में लाने के लिए धन्यवाद राहा, ऐसा लगता है जैसे हमारा जीवन अभी शुरू ही हुआ है.''फैंस के साथ उसी बातचीत के दौरान, एनिमल एक्टर ने राहा के पहले जन्मदिन की योजनाएं शेयर की. 

Source : News Nation Bureau

Bollywood News Today news Entertainment News in Hindi karan-johar news nation hindi news Alia Bhatt Films news nation bollywood news Alia Bhatt mahesh bhatt alia bhatt Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment