सिर्फ 21 साल की उम्र में ही नीतू कपूर ने एक्टिंग को कह दिया था अलविदा, जानिए वजह

नीतू (Neetu singh) ने 1973 में आई फिल्म 'रिक्शावाला' से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
सिर्फ 21 साल की उम्र में ही नीतू कपूर ने एक्टिंग को कह दिया था अलविदा, जानिए वजह

(फाइल फोटो)

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाली नीतू कपूर (Neetu Kapoor) आज 8 जुलाई को अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं. नीतू कपूर ने मात्र सात साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. साल 1966 में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने 'सूरज' 'वारिस' और 'पवित्र पापी' 'दो कलियां' फिल्में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. नीतू ने 1973 में आई फिल्म 'रिक्शावाला' से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बर्फ का गोला खाते दिखे रणवीर सिंह तो दीपिका बोलीं- My Child

जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में मात्र 10 साल ही काम किया. नीतू कपूर ने 21 साल की उम्र में एक्टिंग करियर से विदाई भी ले ली थी. नीतू और ऋषि की जोड़ी को ऑन और ऑफ स्क्रीन काफी पसंद किया जाता है. ऋषि और नीतू के दो बच्चे हैं, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी.

यह भी पढ़ें- शादी की चौथी सालगिरह पर शाहिद कपूर ने शेयर की मीरा की पहली फोटो, लिखा ये पोस्ट

View this post on Instagram

Your family is your whole world ❤️ so so many LOVES in these beautiful moments 🙏🤗🥰

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

ऋद्धिमा साहनी ने मां नीतू को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है.

यह भी पढ़ें- Photo: कलरफुल आउटफिट में भाई इब्राहिम के साथ दिखीं सारा अली खान

एक्टिंग के सुनहरे करियर में नीतू ने ऋषि कपूर के साथ ही केवल 11 फिल्मों में काम किया. बॉबी के सेट पर मिले इस जोड़ें को पहली नजर में ही प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने 22 जनवरी 1980 शादी कर ली.

यह भी पढ़ें- गोल्डी बहल को थप्पड़ मारकर कुब्रा सैत ने दिया 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर को जवाब, देखें ये मजेदार Video

View this post on Instagram

Love this pic 🥴 @bloomingdales had to drag him 🙈 #memories #keeppositive #blessings

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

शादी के 26 साल बाद नीतू ने एक बार फिर फिल्मों में वापसी की. नीतू ने 2009 में ऋषि कपूर के साथ ही फिल्म 'लव आज कल' से सिने पर्दे पर वापसी की. इसके बाद ऋषि और नीतू की ये जोड़ी कॉमेडी फिल्म 'दो दूनी चार' (2010), शाहरुख खान की 'जब तक है जान' (2012) और अपने बेटे रणबीर के साथ फिल्म 'बेशर्म' (2013) में दिखाई दी.

Source : News Nation Bureau

neetu kapoor unseen pictures neetu singh unknown facts Neetu singh Neetu Kapoor Birthday Special Rishi Kapoor Neetu Kapoor
      
Advertisment