Advertisment

Happy Birthday Lisa Haydon: लीजा हेडन को है रिश्तों का एहसास, जो बनाता है उन्हें खास

लीजा हेडन 17 जून को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन को अपने लुक और एक्टिंग के फेमस हैं. लीजा हेडन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें कॉमेडी ड्रामा-क्वीन के तौर प्रशंसा मिली है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
lisa

Lisa Haydon( Photo Credit : file photo)

Advertisment

लीजा हेडन 17 जून को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) को अपने लुक और एक्टिंग के फेमस हैं. लीजा हेडन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें कॉमेडी ड्रामा-क्वीन के तौर प्रशंसा मिली है. हाउसफुल 3, ऐ दिल है मुश्किल और क्वीन जैसी फिल्मों में काम किया है. हेडन ने हाउसफुल 3, ऐ दिल है मुश्किल और क्वीन जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस लीजा हेडन योगा टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग में किस्मत आजमाईं.

publive-image

बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें कॉमेडी ड्रामा-क्वीन के तौर प्रशंसा मिली है. हाउसफुल 3, ऐ दिल है मुश्किल और क्वीन जैसी फिल्मों में काम किया है.

publive-image

हेडन ने हाउसफुल 3, ऐ दिल है मुश्किल और क्वीन जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस लीजा हेडन योगा टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग में किस्मत आजमाईं.

publive-image

एक्ट्रेस को पहला ब्रेक ऑस्ट्रेलिया में क्रीम के एड का मिला था. लीजा हेडन लक्मे जैसे बड़े ब्रान्ड का चेहरा भी रही हैं. वहीं लीजा हेडन को कंगना रनौत के साथ फिल्म क्वीन में भी देखा गया था.

publive-image

लीजा एक सफल मॉडल होने के साथ-साथ तीन बच्चों की मां भी हैं. लीजा हेडन की निजी जिंदगी की बात करें तो लीजा ने 29 अक्टूबर 2016 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की थी.

publive-image

लीजा और उनके पति डिनो लालवानी ने अपनी शादी थाईलैंड के फुकेट में बीच रिजॉर्ट में की थी. लीजा के पति डिनो लालवानी पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश उद्यमी गुल्लू लालवानी के बेटे हैं. 

publive-image

लीजा और डिनो लालवानी दोनों ने करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट किया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया.

Source : News Nation Bureau

Lisa Haydon Song lisa haydon Happy Birthday Lisa Haydon Lisa Haydon Husband lisa haydon movies
Advertisment
Advertisment
Advertisment