लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

B'daySpl: मधुबाला से लेकर माधुरी दीक्षित की आवाज बनीं सुर कोकिला लता मंगेशकर के सभी हैं कायल

हिंदी सिनेमा की सबसे सम्मानित और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। लता दीदी के यादगार गानों को हर पीड़ी ने सराहा है।

हिंदी सिनेमा की सबसे सम्मानित और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। लता दीदी के यादगार गानों को हर पीड़ी ने सराहा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
B'daySpl: मधुबाला से लेकर माधुरी दीक्षित की आवाज बनीं सुर कोकिला लता मंगेशकर के सभी हैं कायल

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर

हिंदी सिनेमा की सबसे सम्मानित और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है लता दीदी के यादगार गानों को हर पीड़ी ने सराहा है दिग्गज गायिका लता मंगेशकर स्वर कोकिला के नाम से भी जानी जाती है अपनी आवाज से जादू बिखेरने वालीं लता मंगेशकर आम से लेकर ख़ास लोगों के दिलों पर राज करती है। स्वरों को अपनी मधुर आवाज में उतारने वाली लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था वे अपनी करियर में 'लग जा गले', 'गुमनाम है कोई' , 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसे कई सुपरहिट गाने अपनी जादुई आवाज में गा चुकी है लता मंगेशकर ने फिल्म संगीत में कई दशकों तक राज किया। लता दीदी के जन्मदिन के मौके पर सुनें बेहतरीन गानें

Advertisment

1. हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित फ़िल्मों में से एक 'मुग़ल ए आज़म' के प्यार किया तो डरना क्या गाने को लता मंगेशकर ने गाया है।

2.  राज कपूर के पसंदीदा गानों में से एक 'रमैया वस्तावैया' गीत को संगीतकार जोड़ी शंकर जयकिशन और लता की आवाज़ में गाया गया है।

3. इंतकाम फिल्म का गाना 'आ जाने जां' लता मंगेशकर ने गाया है हेलेन पर फिल्माया गया ये गीत आज भी थिरकने पर मजबूर कर देता है

4. मासूम 1983 का गाना 'तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी' के सुर लता मंगेशकर की आवाज में है

5. 'लग जा गले' गाना दो प्रेमियों के मिलन की आखिरी रात को खूबसूरती से ये गीत पेश करता है

6. 'अजीब दास्तां है ये' गाना दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की आवाज में गाया हुआ है

7. लता मंगेशकर मधुबाला से लेकर माधुरी दीक्षित तक की आवाज बन चुकी है। हम आपके है कौन फिल्म  का 'ये मौसम का जादू मितवा' लता मंगेशकर ने गाया है।

8. देशभक्ति से भरपूर 'ऐ मेरे वतन के लोगों' आज भी दिल को छू जाता है।

हिंदीं सिनेमा के साथ दिलों पर राज करने वाली दिग्गज गायिका लता मंगेशकर साल 2001 में 'भारत रत्न' से नवाजा जा चुका है लता दीदी को पद्म भूषण (1969) ,पद्म दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी सम्मानित किया जा चुका है

Source : News Nation Bureau

Lata Mangeshkar top songs
      
Advertisment