Advertisment

Happy birthday Karan Johar: ट्रोल्स को देते हैं करारा जवाब, इन Tweets में पढ़ें उनका बेबाक अंदाज

करण, मल्टी-टैलेंटेड होने के साथ-साथ बेबाकी से अपनी राय भी देते हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का जवाब देने में भी पीछे नहीं हटते।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Happy birthday Karan Johar: ट्रोल्स को देते हैं करारा जवाब, इन Tweets में पढ़ें उनका बेबाक अंदाज

करण जौहर (फाइल फोटो)

Advertisment

फिल्ममेकर करण जौहर 25 मई को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिल्म बनाने के अलावा वह एक्टिंग भी करते हैं, कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं, टीवी पर शो भी होस्ट करते हैं और हाल ही में सोनम कपूर की शादी में जबरदस्त डांस कर यह भी बता दिया कि वह इसमें भी माहिर हैं।

करण, मल्टी-टैलेंटेड होने के साथ-साथ बेबाकी से अपनी राय भी देते हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का जवाब देने से भी पीछे नहीं हटते। एक तरफ जहां सेलिब्रिटी किसी मुद्दे पर बात करने से बचते हैं तो इस मामले में जौहर का अंदाज एकदम अलग है। आइये पढ़ते हैं उनके कुछ बिंदास Tweets...

ये भी पढ़ें: प्रभास ने दोबारा ठुकराया बॉलीवुड के इस मशहूर फिल्ममेकर का ऑफर

पैपराजी पर लिए मजे

करण जौहर अक्सर ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोल किए जाते हैं। इस पर मजे लेते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'लैंड करने वाला था, नई जैकेट पहनी, बाल में प्रोडक्ट लगाया, बड़े सनग्लासेज लगाए, कैप्चर होने के लिए नया बैग पैक भी तैयार था, तभी... सबसे बुरी चीज हुई! पैपराजी वहां नहीं था। बिखर गया हूं...अब इसी लुक को दोहराऊंगा और प्रार्थना करूंगा।'

ट्रोल्स से तंग आकर लिखा फनी मैसेज

ट्विटर ट्रोल्स से तंग आकर करण ने ट्वीट किया, 'माई डियर ट्रोल्स, बाजार में कुछ नए प्रोडक्ट आए हैं, इन्हें जिंदगी कहा जाता है, कृप्या जाकर एक खरीद लीजिए। ऑफर तब तक शुरू है, जब तक स्टॉक्स खत्म नहीं हो जाता।'

'छक्का' लिखने पर दिया करारा जवाब

करण यूजर्स को भी खुलकर जवाब देते हैं। उन्होंने एक आर्टिकल में लिखा है, 'हर दिन मेरी शुरुआत गालियों के साथ होती है। यूजर्स गुड मॉर्निंग गे (Gay) कहते हैं। पाउट वाली फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता हूं तो मुझे गे कहा जाता है। मैंने लगातार ट्रोलिंग का कारण जानने की कोशिश की। फ्रेंड्स, फैमिली से डिस्कस किया। यहां तक कि थेरेपिस्ट की भी मदद लेनी पड़ी। अब तो ये शब्द मेरे फेवरेट बन गए हैं।'

एयरपोर्ट लुक पर किया मजेदार ट्वीट

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लुक, स्टाइल, ड्रेस... हर चीज पर लोगों की नजर रहती है। यही वजह है कि उनका एयरपोर्ट लुक तक फेमस है। कई बार यह सेलेब्स के लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है कि उन्हें हर वक्त स्टाइल को मेंटेन करना पड़ता है। करण जौहर ने इस पर भी टांग खिंचाई करते हुए जबरदस्त ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'डियर एयरपोर्ट लुक... मैं देख सकता हूं कि तुम्हारे ऊपर कितना दबाव पड़ रहा है। परेशान मत हो, जल्द ही जिम लुक तुम्हारी जगह ले लेगा।'

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां ट्रोल होने से लेकर छा जाने तक में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है। सेलेब्स के लिए कई बार यह सिरदर्द बन जाता है। करण ने इस दर्द को भी ट्विटर पर बयां किया। उन्होंने लिखा, 'डियरेस्ट सोशल मीडिया... तुम बातचीत की हत्या कर देते हो', अपडेट रहने के लिए मेमोरीज कम हो गई हैं... कृप्या अकेले सो जाओ!'

ये भी पढ़ें: बीयर से लेकर बकरी योगा, जानिये विदेशों में फिटनेस के नए ट्रेंड

Source : News Nation Bureau

karan-johar
Advertisment
Advertisment
Advertisment