/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/17/javed-81.jpg)
जावेद अख्तर (फाइल फोटो)
हिंदी सिनेमा के मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) 17 जनवरी को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 1945 को ग्वालियर में हुआ था. उनके पिता जान निसार अख्तर कवि और मां साफिया अख्तर उर्दू लेखिका और शिक्षिका थीं. बहुत कम लोग जानते हैं कि जावेद साहब का असली नाम 'जादू' है.
जावेद अख्तर ने अपनी शानदार कलमकारी से जावेद साहब ने ऐसी गजलें, शायरी और नज्में लिखी हैं, जो ताउम्र याद रहेंगी. इस स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको जावेद अख्तर के लिखे कुछ ऐसे गानें सुनाने जा रहे हैं, जिन्हें आप आज भी गुनगुनाते हैं...
ये भी पढ़ें: #MeToo: राजकुमार हिरानी के बचाव में उतरे जावेद अख्तर, कह दी ये बड़ी बात
फिल्म का नाम: साथ-साथ (Sath Sath)
गाना: तुमको देखा तो ये ख्याल आया
फिल्म का नाम: बॉर्डर (Border)
गाना: संदेसे आते हैं
फिल्म का नाम: दस्तक
गाना: जादू भरी आंखों वाली सुनो
फिल्म का नाम: कल हो ना हो (Kal Ho Na Ho)
गाना: टाइटल ट्रैक
फिल्म का नाम: तलाश
गाना: जी से जरा
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us