Happy Birthday Gul Panag: बॉलीवुड फिल्म जुर्म (Jurm), डोर (Dor), मनोरमा सिक्स फीट अंडर (Manorama Six Feet Under) की एक्ट्रेस गुल पनाग (gul panag) आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का खिताब जीतने वालीं गुल पनाग के लाखों फैंस हैं.
चंडीगढ़ में जन्मीं गुलकीरत कौर पनाग यानि गुल पनाग ने सबसे पहले मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. बॉलीवुड में गुल पनाग (gul panag) ने साल 2003 में फिल्म 'धूप' से डेब्यू किया था. पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस होने के साथ-साथ गुल पनाग (gul panag) फॉर्मूला कार रेसर, वीओ आर्टिस्ट भी हैं. गुल पनाग हवाई जहाज भी उड़ाती हैं, क्योंकि वे एक पायलट भी हैं.
यह भी पढ़ें: 'लूडो' का पहला लुक: लहंगा-चोली पहन महिला के भेष में दिखे राजकुमार राव
गुल पनाग (gul panag) ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया है. गुल पनाग (gul panag) ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ से चुनाव लड़ा था. हालांकि, गुल इस चुनाव में जीत नहीं पाईं. गुल पनाग की शादी भी काफी चर्चा में रही थी. गुल ने 2011 में अपने दोस्त पायलट ऋषि से शादी की, गुल (gul panag) अपनी शादी में बुलेट से पहुंची थीं.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की सगाई पर उर्वशी रौतेला ने किया कमेंट
शादी के कई साल बीतने के बाद 39 साल की उम्र में मां बनी गुल पनाग ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात काफी दिनों तक फैंस से छुपाए रखी. गुल पनाग (gul panag) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
गुल फिल्म जुर्म, डोर, मनोरमा सिक्स फीट अंडर, हैलो, रण जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. गुल ने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में ही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द फेमिली मैन' में गुल पनाग दिखाई दी थीं. इस सीरीज में उनके साथ मनोज वाजपेयी लीड रोल में थे.
Source : News Nation Bureau