Advertisment

Happy Birthday : Bebo ने क्वारीनटीन में रहकर किया बेटे Taimur को ऐसे बर्थडे विश

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (kareena kapoor ) के बड़े बेटे तैमूर अली खान का आज 5 वां जन्मदिन हैं. हालही में उन्होंने (kareena kapoor ) पति सैफ अली खान और अपने दोनों बेटों के लिए दिल छू जाने वाला पोस्ट किया था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
happy bday

Kareena Kapoor( Photo Credit : Instaid@kareenakapoor)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (kareena kapoor ) के बड़े बेटे तैमूर अली खान का आज बर्थडे है, जिसमें बेबो के फैंस और घरवाले एक्ट्रेस के सोशल मीडिया के जरिए विश करते हुए नजर आ रहे हैं. ये तैमूर का 5 वां जन्मदिन हैं. जिसमें मां करीना (kareena kapoor ) ने एक प्यारा सा दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है. उन्होंने कम शब्दों में अपने दिल का हाल बयां कर दिया है. उनकी पोस्ट को पढ़कर किसी का दिल भी पसीज जाए. बेबो ने अपनी पोस्ट में लिखा है- 'आपका पहला कदम औऱ आपका गिरना.... मैंने इसको बहुत गर्व के साथ रिकॉर्ड किया है. ये तुम्हारा पहला या आखिरी पतन नहीं है, मेरे बेटे लेकिन मुझे एक बात निश्चित रूप से पता है.... आप हमेशा अपने आप को उठाएंगे, बड़े कदम उठाएंगे और आगे बढ़ेंगे... क्योंकि तुम मेरे टाइगर हो. करीना ने आगे लिखा, हैप्पी बर्थडे माय हार्टबीट... आपके जैसा कोई नही मेरे बेटे. इसके साथ उन्होंने तैमूर का एक प्यारा सा वीडियो भी मर्ज किया है. एक्ट्रेस (kareena kapoor ) का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. बेबो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

 यह भी जानें - Shah Rukh Khan ने Aishwarya Rai से मांगी थी माफी, फिल्म से निकलवाने का था आरोप

बतादें, करीना कपूर खान (kareena kapoor ) कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गई हैं, जिसके चलते उन्हें क्वारीनटीन किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने इससे पहले भी कई पोस्ट किए हैं. हालही में उन्होंने (kareena kapoor ) पति सैफ अली खान और अपने दोनों बेटों के लिए दिल छू जाने वाला पोस्ट किया था. वो अक्सर अपनी फैमिली पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. 

taimur ali khan latest video taimur ali khan birthday Bollywood and hindi taimur ali khan pics Kareena Kapoor Post
Advertisment
Advertisment
Advertisment