/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/08/82-asha.jpg)
आशा भोसले (फाइल फोटो)
'चुरा लिया है तुमने जो दिल को..', 'इन आंखों की मस्ती के', 'कजरा मोहब्बत वाला' और 'तू तू है वही..' ऐसे तमाम गाने हैं, जिन्हें आशा ताई ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। 8 सितंबर को उनका जन्मदिन है और वह 83 साल की हो गई हैं। उनकी उम्र भले ही ढल रही है, लेकिन आवाज का जादू आज भी बरकरार है। आइए इस खास मौके पर सुनते हैं उनके कुछ मशहूर गानें...
1. चुरा लिया है तुमने जो दिल को
यादों की बारात (1973) फिल्म का गाना चुरा लिया है तुमने जो दिल को आशा भोसले ने अपनी आवाज दी थी। मोहम्मद रफी और आशा ताई द्वारा गाया ये गाना बहुत मशहूर है। इसे आरडी बर्मन ने म्यूजिक दिया था।
ये भी पढ़ें: ...जब अर्जुन रामपाल ने अमिताभ बच्चन, संजय दत्त को पहली बार देखा
2. तू तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा
'ये वादा रहा' (1982) फिल्म का गाना आज भी सदबहार गाना है। इस गाने को भी आरडी बर्मन ने म्यूजिक दिया था। वहीं किशोर कुमार और आशा ताई ने अपनी सुरीली आवाज से इस गाने को मशहूर बना दिया था।
3. कजरा मोहब्बत वाला
'कजरा मोहब्बत वाला.. अंखियों में ऐसा डाला' इस गाने को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं, जितना उस जमाने में करते थे। किस्मत (1968) फिल्म के इस गाने को आशा भोसले और शमशाद बेगम ने गाया था।
ये भी पढ़ें: Flashback: 'जमाने से क्या डरना' फिल्म से रवीना टंडन को हो गया था संजू बाबा से प्यार
4. दम मारो दम
1971 में रिलीज हुई 'हरे रामा हरे कृष्णा' का गाना 'दम मारो दम' बेहद मशहूर है। इस गाने का रीमिक्स बना था। यह गाना जीनत अमान पर फिल्माया गया था। इसे आशा भोसले ने अपनी आवाज से और भी सुरीला बना दिया था। दम मारो दम को आनंद बख्शी ने लिखा था और राहुल देव बर्मन ने कंपोज किया था।
5. जरा सा झूम लूं मैं
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने जरा सा झूम लूं मैं पर आज भी झूमने का मन करता है। यह फिल्म 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और इस गाने ने भी खूब सुर्खिया बटोरी थीं।
ये भी पढ़ें: नोटबंदी से नहीं हुई ब्लैक मनी रखने वालों की पहचान: राजन
Source : News Nation Bureau