New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/06/73-rahman.jpg)
एआर रहमान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान का आज (6 जनवरी) को जन्मदिन है। वह पूरे 50 साल के हो गए हैं। उनके गाने न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हैं। दुनियाभर में लोग उनकी आवाज को पसंद करते हैं। इस खास मौके पर आपको उनके शानदार गानों से रूबरू कराने जा रहे हैं।
फिल्म: दिले से
Advertisment
ये भी पढ़ें: B'day: .. इसलिए एआर रहमान ने कबूला इस्लाम धर्म, जानें दिलचस्प बातें
देशभक्ति गानों की लिस्ट में रहमान का यह गाना बेहद मशहूर है:
फिल्म का नाम: रॉकस्टार
गाना: कुन फाया कुन
फिल्म का नाम: हाईवे
गाना: माही वे..
फिल्म का नाम: गुरु
गाना: तेरे बिना
ये भी पढ़ें: संजय दत्त पर बनी बायोपिक मूवी की रिलीज टली!
Source : News Nation Bureau