Advertisment

अमिताभ बच्चन बर्थडे: 15 हिट फिल्में जिन्होंने बनाया बिग बी को बॉलीवुड का 'शहंशाह'

अमिताभ बच्चन आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। बिग बी के करियर की 15 हिट फिल्मे जो उनके स्टारडम और परफेक्शन को परिभाषित करती हैं।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन बर्थडे: 15 हिट फिल्में जिन्होंने बनाया बिग बी को बॉलीवुड का 'शहंशाह'

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

Advertisment

सदी के महानायक कहिए या शहंशाह, चार दशक से भी सधिक समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं।

स्टारडम का पर्याय बन चुके अमिताभ ने अपनी फिल्मों में कुछ नया करने की कोशिश की है फिर चाहे वो उनकी 'शराबी' हो या 'सिलसिला'। अपनी इसी बहुमुखी प्रतिभा के बदौलत उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों का आंकड़ा पार कर चुकी है।

अपनी इस स्टारडम की जर्नी में उन्होंने बहुत उतर चढ़ाव भी देखे, लेकिन निराशा कभी उन्हें छू भी नहीं पायी। बिग बी के करियर की 15 हिट फिल्मे जो उनके स्टारडम और परफेक्शन को परिभाषित करती हैं।

Source : News Nation Bureau

Iconic Movies paa Amitabh Bachchan Hit Movies Don 75th Birthday Sarkaar Birthday Lawaaris Zanjeer Shehenshah Black
Advertisment
Advertisment
Advertisment