Aishwarya Rai Birthday: मैंगलोर में जन्मी ऐश्वर्या कैसे बनीं मिस वर्ल्ड, उनके 50वें जन्मदिन पर जानें खास बातें

Aishwarya Rai Bachcan Birthday:आज मोस्ट ब्यूटिफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपना 50 वा जन्मदिन मना रही हैं.आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Aishwarya Rai Bachcan Birthday:आज मोस्ट ब्यूटिफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपना 50 वा जन्मदिन मना रही हैं.आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Feature Image 2

Aishwarya Rai Birthday( Photo Credit : Social Media )

Aishwarya Rai Bachcan Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड की दिवाओं में से एक हैं, आज वह इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसस में से एक हैं जो दशकों से दिलों पर राज कर रही हैं. आज मोस्ट ब्यूटिफुल एक्ट्रेस अपना 50 वा जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस की उम्र भले ही बढ़ती जा रही हो लेकिन हर साल ऐश की खूबसूरती और ज्यादा बढती जा रही है. अपनी करिश्माई ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस से लेकर रेड-कार्पेट प्रेजेंस तक, एक्ट्रेस ने लगभग तीन दशकों के अपने लंबे एक्टिंग करियर में पहले ही दर्शकों के बीच एक अमिट छाप छोड़ दी है. साथ ही ऐश्वर्या के पूरे देश भर में दीवाने हैं. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Advertisment

मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था जन्म
1 नवंबर 1973 को मैंगलोर, कर्नाटक में जन्मी ऐश्वर्या राय ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल, मुंबई से पूरी की, जबकि उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई जय हिंद कॉलेज से की थी.

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय
1994 में, ऐश्वर्या राय ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्रवेश किया और जीत हासिल की, जिससे उन्हें प्रमुख स्टारडम मिला और उन्हे इंटरनेशनली पहचान भी मिली. प्रतियोगिता की उनकी तस्वीरें आज भी कई युवा महिलाओं को प्रेरित करती हैं.

ऐश्वर्या राय परिवार
2007 में, ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली और बॉलीवुड के प्रतिष्ठित बच्चन परिवार की बहू बन गईं. इस जोड़े की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है. वह बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन की बहू हैं.

ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति
एक्ट्रेस के पास कई प्रॉपर्टीज, घर और कुल संपत्ति है, जिस पर कोई विश्वास नहीं करेगा. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल संपत्ति लगभग 776 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो उन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेसस में से एक बनाती है. कथित तौर पर, वह प्रत्येक फिल्म के लिए लगभग 10-12 करोड़ रुपये और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग 6-7 करोड़ रुपये लेती हैं.

एक्ट्रेस लोरियल और स्विस लक्जरी घड़ी लॉन्गिंस जैसे कुछ अद्भुत ब्रांडों से जुड़ी हुई है. इनके अलावा, वह लक्स, कोका-कोला, पेप्सी, टाइटन वॉचेस, लैक्मे कॉस्मेटिक्स, कैसियो पेजर, फिलिप्स, पामोलिव, कैडबरी, फ़ूजी फिल्म्स, कल्याण ज्वैलर्स और टीटीके प्रेस्टीज ग्रुप सहित कई ब्रांडों का चेहरा भी रही हैं. 

ऐश्वर्या राय का घर
ऐश अपने प्यारे परिवार के साथ मुंबई के जुहू स्थित बच्चन बंगले 'जलसा' में रहती हैं, जिसकी कीमत 112 करोड़ रुपये है. पारिवारिक बंगले के अलावा, अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी के पास सैंक्चुअरी फॉल्स, जुमेरा गोल्फ एस्टेट, दुबई में एक विला भी है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. इस जोड़े के पास मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 20 करोड़ रुपये का एक लक्जरी अपार्टमेंट भी है.

ऐश्वर्या राय की कारें
एक्ट्रेस के पास ए रोल्स रॉयस घोस्ट, ऑडी , मर्सिडीज-बेंज एस500, मर्सिडीज बेंज एस350डी कूप, लेक्सस एलएक्स 570 और कई कारों का एक शानदार कलेक्शन है.

Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan Aishwarya Rai bachchan Aishwarya Rai Bachchan birthday Entertainment News in Hindi Aishwa Aishwarya Rai Bachchan upcoming films Aishwarya Rai Bachchan best movies Aishwarya Rai Bachchan husband Aishwarya Rai net worth
Advertisment