Birthday Special: ऑस्कर विजेता ए आर रहमान के देखें कुछ एवरग्रीन गाने

ए आर रहमान (A R Rahman) को 14 फिल्मफेयर, 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ, चार राष्ट्रीय पुरस्कार, दो अकादमी और दो ग्रेमी अवॉर्ड मिल चुके हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
A R rehman

ए आर रहमान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Happy Birthday A R Rahman: ऑस्कर विजेता म्यूजिशियन ए आर रहमान (A R Rahman) आज (6 जनवरी) अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी आवाज से गानों को एक अलग मुकाम पर पहुंचाने वाले सिंगर ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी, 1967 में दक्षिण भारत में मद्रास के एक हिन्दू परिवार में हुआ था.

Advertisment

ए आर रहमान (A R Rahman) की गिनती आज विश्व के टॉप टेन म्यूजिक कंपोजर्स में होती है. रहमान ने तहजीब, बॉम्बे, दिल से, रंगीला, ताल, जीन्स, पुकार, लगान, मंगल पांडे, स्वदेश, रंग दे बसंती, जोधा-अकबर, जाने तू या जाने ना, युवराज, स्लमडॉग मिलियनेयर, गजनी जैसी फिल्मों में संगीत दिया.

यह भी पढ़ें: 'अजनबी' से लोगों को 'जिस्म' तक पहुंचाने वालीं बिपाशा बसु का इन एक्टर्स के साथ जुड़ा था नाम

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय ए आर रहमान (A R Rahman) हैं. आज रहमान के जन्मदिन पर देखें उनके कुछ एवरग्रीन गानें.

फिल्म: दिल से
गाना: दिल से रे

फिल्म: दिल से
गाना: छैंया छैंया

फिल्म: तमाशा
गाना: तुम साथ हो

फिल्म: बॉम्बे
गाना: तू ही रे

फिल्म: रंग दे बसंती
गाना: रूबरू

फिल्म: रॉकस्टार
गाना: तुम हो

फिल्म: रोजा
गाना: ये हसीं वादियां

फिल्म: गुरु

गाना: हैरत-ए-आशिकी

फिल्म: ताल
गाना: कहीं आग लगे

फिल्म: हाइवे
गाना: पटाखा गुड़ी

फिल्म:रॉकस्टार
गाना: कुन फया कुन

फिल्म- हम से है मुकाबला

गाना- मुकाबला

ए आर रहमान (A R Rahman) पहले ऐसे भारतीय भी हैं जिन्हें भारतीय फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में उनके संगीत के लिए तीन ऑस्कर नॉमिनेशन हासिल हुए. ए आर रहमान (A R Rahman) को 14 फिल्मफेयर, 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ, चार राष्ट्रीय पुरस्कार, दो अकादमी और दो ग्रेमी अवॉर्ड मिल चुके हैं. साल 2000 में ए आर रहमान (A R Rahman) को पद्मश्री और 2010 में पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा पर फिदा थीं रीना रॉय, जानिए अफेयर से शादी तक की दर्दभरी दास्तां

बता दें कि साल 1991 में रहमान ने फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाना शुरू किया. फिल्मकार मणि रत्नम ने अपनी फिल्म 'रोजा' में ए आर रहमान को संगीत देने का मौका दिया. 'रोजा' पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है जिसके गाने हिंदी में डब हुए और सुपरहिट भी हुए.

Source : News Nation Bureau

AR Rahman top 10 songs happy birthday ar rahman A R Rahman Songs
      
Advertisment