B'day Spl: अभिनय से लेकर कोरियोग्राफी में माहिर फराह खान, बॉलीवुड ने कुछ इस तरह दी बधाई

कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान का मंगलवार को 53वां जन्मदिन है। फराह ने बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गीत कोरियोग्राफ किए हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
B'day Spl: अभिनय से लेकर कोरियोग्राफी में माहिर फराह खान, बॉलीवुड ने कुछ इस तरह दी बधाई

कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान (इंस्टाग्राम)

कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान का मंगलवार को 53वां जन्मदिन है और सोनू सूद, रितेश देशमुख और शिल्पा शेट्टी समेत कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। 

Advertisment

फराह ने बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गीत कोरियोग्राफ किए हैं और यहां तक कि उन्होंने 'मैरीगोल्ड : एन एडवेंचर इन इंडिया', 'मानसून वेडिंग' और चीनी फिल्म 'परहैप्स लव' जैसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं पर भी काम किया है।

वह वर्ष 2004 की फिल्म 'मैं हूं ना' से निर्देशन के मैदान में उतरीं। इसके बाद उन्होंने 'शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी' से अभिनय क्षेत्र में कदम रखा।

और पढ़ें: 'पद्मावत' पर चली कैंची, 1 नहीं बल्कि 300 कट के बाद रिलीज होगी फिल्म

सितारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया :

सोनू सूद : मेरी दोस्त, मेरी बहन, मेरे परिवार फराह खान को जन्मदिन की बधाई। मैं जानता हूं कि हम हमेशा अपने जीवन में किसी भी मौके पर एक-दूसरे से कह सकते हैं : 'मैं हूं ना'। हमेशा प्यार।

सानिया मिर्जा : जन्मदिन मुबारक फराह खान। बहुत-बहुत प्यार।

रितेश देशमुख : मेरी प्यारी फराह खान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपका यह जन्मदिन और यह वर्ष शानदार रहे। हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद। फारू को प्यार। जल्द मिलते हैं। अभी तो तू जवान है।

शिल्पा शेट्टी : और आज हमें 'सुपर डांसर' में फराह खान के रूप में विशेष मेहमान मिला। मेरी प्रिय को जन्मदिन की बधाई, तुम्हारी ऊर्जा और सेंस ऑफ ह्यूमर बहुता प्यारा है। तुम हर महिला के लिए एक प्रेरणा हो। ढेर सारा प्यार।

हुमा कुरैशी : न तुम्हें फोन कर रही हूं और न ही मैसेज और तुम जानती हो क्यों! हैप्पी बर्थडे माई डियरेस्ट। यह वर्ष खुशियों भरा, अद्भुत, खाने-पीने और गपशप से भरपूर हो। कल सुबह 7 बजे मिलते हैं।

और पढ़ें: बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आवास पर अवैध विस्तार को BMC ने गिराया

Source : IANS

birthday wishes Happy Birthday Farah Khan
      
Advertisment