Hansika Motwani Birthday: क्यों हंसिका पर लगे सहेली का पति चुराने के आरोप, जानें अनसुलझा राज

हंसिका की लव लाइफ यूं भी विवादों में रही है. एक्ट्रेस ने शादी से पहले लंबे समय तक ​तमिल एक्टर और प्रोड्यूसर सिलम्बरासन देसिंगु राजेंद्र को डेट किया था.

हंसिका की लव लाइफ यूं भी विवादों में रही है. एक्ट्रेस ने शादी से पहले लंबे समय तक ​तमिल एक्टर और प्रोड्यूसर सिलम्बरासन देसिंगु राजेंद्र को डेट किया था.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
hanshika motwani

Hansika Motwani Birthday( Photo Credit : Social Media)

Hansika Motwani Birthday: साउथ की टॉप एगक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का आज 9 अगस्त को जन्मदिन हैं. हंसिका साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं. उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' में गजब एक्टिंग की थी. इस फिल्म से हंसिका को लोग घर-घर में पहचानने लगे थे. अपनी क्यूटनेस और चुलबुलेपन से हंसिका सभी की चहेती बन गई थी. इसके अलावा टीवी शो शाका लाला बूम-बूम में भी हंसिका ने सबका दिल जीता था. चाइल्ड स्टार के अलावा साउथ की कई बड़ी फिल्मों में हंसिका ने दमदार एक्टिंग की है. खूबसूरती के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं. सोशल मीडिया पर हंसिका के स्टाइलिश लुक्स काफी चर्चा में रहते हैं. हाल में एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया से शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा था.  

Advertisment

आज 9 अगस्त को हंसिका पूरे 32 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस की जिंदगी में विवाद भी कम नहीं रहे हैं. 4 दिसंबर 2022 को हंसिका ने अपने सोहेल कथुरिया से जयपुर में शादी रचाई थी. दोनों ने जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. सोशल मीडिया पर जैसे ही हंसिका की वेडिंग फोटोज सामने आईं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. इसकी वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

दरअसल, हंसिका के पति सोहेल कथुरिया उनकी बेस्ट फ्रेंड रिंकी बजाज के एक्स हसबैंड हैं. ऐसे में जैसे ही लोगों को ये कहानी पता चली उन्होंने एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया. ट्रोलर्स लिखने लगे कि हंसिका ने सहेली का घर तोड़कर अपना घर बसाया है. उनपर बेस्ट फ्रेंड का पति चुराने के आरोप लगे. सोशल मीडिया पर ये मामला काफी गर्म हुआ था. हालांकि हंसिका ने ट्रोलर्स को कोई जवाब नहीं दिया. 

हंसिका की लव लाइफ यूं भी विवादों में रही है. एक्ट्रेस ने शादी से पहले लंबे समय तक ​तमिल एक्टर और प्रोड्यूसर सिलम्बरासन देसिंगु राजेंद्र को डेट किया था. दोनों ने कभी अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया और गुपचुप ब्रेकअप करके अलग हो गए थे. 

Source : News Nation Bureau

sohail kathuria हंसिका मोटवानी ट्रोल Hansika Motwani हंसिका मोटवानी बर्थडे hansika motwani troll hansika motwani transformation Hansika Motwani Birthday Hansika Motwani Controversy सोहेल कथुरिया
Advertisment