/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/28/36-hansalmehta.jpg)
हंसल मेहता (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता ने 23 साल के संघर्ष के बाद धूम्रपान की लत छोड़ दी है। उनका कहना है कि वह सिगरेट पीने की लत से जूझ रहे थे और अब आखिरकार उन्होंने यह लत छोड़ दी है।
मेहता ने ट्वीट किया, 'मैं पिछले 23 वर्षों से धूम्रपान छोड़ने के लिए संघर्ष कर रहा था। पिछले महीने मैं बहुत बीमार हो गया, जिसके बाद मैंने धूम्रपान करना छोड़ दिया। जीवित रहने के लिए मेरे लिए इसे छोड़ना जरूरी था। बीमार होने का इंतजार न करें, इससे पहले ही धूम्रपान छोड़ दें।'
I’ve struggled with cigarette smoking and wanting to quit for nearly 23 years... Last month I was terribly ill. I quit smoking. I had to if I wanted to live. Don’t wait to fall ill. Just quit the habit. Kick the butt. STOP SMOKING.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 27, 2018
काम की बात करें तो मेहता वेब सीरीज 'द स्कैम' का निर्देशन कर रहे हैं। यह सुचेता दलाल और देबाशीश बासु द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित है।
उनके निर्देशन में बनी राजकुमार राव अभिनीत 'ओमार्टा' 20 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्म आतंकवादी उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है।
'ओमार्टा' को लंदन और भारत में वास्तविक स्थानों पर फिल्माया गया है।
ये भी पढे़ं: स्टीव स्मिथ और वॉर्नर पर लगा एक साल का बैन, IPL से भी धो बैठे हाथ
Source : IANS