/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/25/26-kangana.jpg)
हंसल मेहता के साथ कंगना रनौत (फाइल फोटो)
फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने अभिनेत्री कंगना रनौत की तारीफ की है। मेहता का कहना है कि कंगना के पास एक अनूठी प्रतिभा है। कंगना के साथ ही मेहता ने फिल्मकार विशाल भारद्वाज की सराहना करते हुए उन्हें एक बेहतरीन कथावाचक करार दिया। वहीं विशाल के साथ पहली बार काम करने वाली कंगना ने उनकी तारीफ की।
विशाल निर्देशित फिल्म 'रंगून' शुक्रवार को रिलीज हुई है। इस फिल्म में कंगना, सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। मेहता ने ट्वीटर पर लिखा, 'विशाल हमारी पीढ़ी के एक बेहतरीन कथावाचक हैं और कंगना एक अनूठी प्रतिभा की धनी हैं।' निर्देशक ने कहा कि वह 'रंगून' फिल्म की खास स्क्रीनिंग में शामिल नहीं थे, लेकिन जल्द ही इस फिल्म को देखेंगे।
Missed a preview of #Rangoon this week. But I'm going to catch it this weekend. I'm a HUGE fan of Vishal Bhardwaj and Kangana Ranaut.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) February 24, 2017
ये भी पढ़ें: 'रंगून' का नायक बन कर निकली कंगना रनौत, प्यार और बेवफाई की बीच झूलती है फिल्म
हंसल मेहता इस समय अपनी आगामी फिल्म 'सिमरन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में हैं।
वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत का कहना है कि विशाल बहुत संवेदनशील इंसान हैं। पहली बार विशाल भारद्वाज के साथ काम करने वाली कंगना ने कहा कि अगर वह नाराज हों तो भी सेट पर चिल्लाकर गुस्सा जाहिर नहीं करते हैं। कंगना ने कहा, 'वह चीखते नहीं है, लेकिन वह बहुत परेशान हो जाते हैं। वह बहुत भावुक हैं। वह चिल्लाते या नाराज नहीं होते हैं, लेकिन वह बस परेशान हो जाते हैं।'
ये भी पढ़ें: 'रंगून' में मेरा किरदार किसी पर आधारित नहीं है: कंगना रनौत
कंगना के अलावा शाहिद कपूर ने भी कहा, 'मेरे साथ ऐसा कम ही होता है। वह चिल्लाते या गुस्सा नहीं करते हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से बहुत संवेदनशील शख्स हैं। मैंने उनके साथ तीन फिल्में की है, इसलिए मैं उनको समझता हूं और उनके हिसाब से काम करता हूं, लेकिन पहली बार उनके साथ काम करने वाले कलाकार के लिए यह अलग अनुभव होता है।'
ये भी पढ़ें: स्वस्थ त्वचा के लिए इन तेलों का करें इस्तेमाल!
Source : IANS