अर्जुन कपूर हाल ही में अपने पिता बोनी कपूर के साथ जर्मनी के म्यूजिशियन हैंस जिमर के शो में शामिल हुए, जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्टर अपने पिता के साथ बेहद खुश नजर आ रहे थे. शेयर किए गए वीडियो में एक्टर ने अपनी पूरी जर्नी को डिफाइन किया है, जिसमें उनके कॉन्सर्ट से लेकर फ्लाइट में बैठने तक की झलक है. इंस्टाग्राम पर अपने पिता बोनी कपूर और बहनों को टैग करते हुए अर्जुन ने लिखा, 'हंस जिमर लाइव विद डैड! मेरी बकेट लिस्ट से... सच्चे अर्थों में एक जबरदस्त ऑडियो और विज़ुअल शो.
उनके द्वारा किए गए मेरे सभी पसंदीदा कॉन्सर्ट को करीब से और व्यक्तिगत रूप से देखना... क्या इससे बेहतर कुछ हो सकता है? लीजेंडरी म्यूजिक. सबसे अच्छी कंपनी. एक रात याद रखिए. #HansZimmerLive2023 #HansZimmer.' एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Deepika-Alia : दीपिका पर लगा आलिया की लाइमलाइट चुराने का आरोप, ट्रोलर्स बोले - इतनी इनसिक्योर क्यों ?
बर्लिन विद लव -
पिछले महीने अर्जुन ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ बर्लिन में वक्त बिताया था. उन्होंने शहर में एक साथ बिताए समय की कई तस्वीरें साझा की. अर्जुन की ज्यादातर तस्वीरें मलाइका ने अपने यूरोपियन हॉलिडे पर क्लिक की थीं. अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में, अर्जुन ने लिखा था, 'बर्लिन विद लव', जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई थी.
जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन (Arjun Kapoor) मलाइका को साल 2019 से डेट कर रहे हैं. हालांकि 2019 में ही कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था, जिसके बाद लोगों को काफी हैरानी हुई थी. वहीं मलाइका साल 2017 में अरबाज खान संग अलग हो गईं थी.
यह भी पढ़ें : Ajay Devgn: एक दिन में 10-10 फिल्मों की शूटिंग करते थे अजय देवगन, कपड़े बदलने का भी नहीं मिलता था टाइम