Advertisment

Preity Zinta नहीं रुकीं तो साइकिल लेकर गाड़ी के पीछा भागा फैन, वीडियो वायरल

स्टार्स के साथ सेल्फी का क्रेज तो आप जानते ही हैं. लोग घंटों एयरपोर्ट पर, होटल्स के बाहर और कभी-कभी तो स्टार्स के घरों के बाहर इंतजार करते हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Zinta

प्रीति जिंटा के पीछे दौड़ा फैन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

स्टार्स के साथ सेल्फी का क्रेज तो आप जानते ही हैं. लोग घंटों एयरपोर्ट पर, होटल्स के बाहर और कभी-कभी तो स्टार्स के घरों के बाहर इंतजार करते हैं. कोई बाहर निकले तो एक सेल्फी हो जाए. इनमें कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सेल्फी ना मिलने पर भड़क जाते हैं. अभी  प्रीति जिंटा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वह किसी सैलून या शायद रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं. वह जल्दी में थीं इसलिए पैपराजी के लिए भी पोज नहीं कर पाईं लेकिन इतने में उनका एक फैन आ गया. फैन भी ऐसा अड़ियल कि क्या कहें. जब प्रीति सेल्फी के लिए नहीं रुक पाईं तो इसने ऐसी हरकत की वहां मौजूद हर बंदा देखकर हैरान रह गया.

क्या था पूरा सीन?

प्रीति जैसे ही बाहर आईं पैपराजी उन्हें फोटो के लिए रिक्वेस्ट करने लगे. लेकिन प्रीति ने उन्हें बताया कि उनकी फ्लाइट है इसलिए वे नहीं रुक सकतीं. इस बीच उनकी तस्वीरें खिंचती रहीं. आगे बढ़ते हुए प्रीति सीधे अपनी गाड़ी में बैठ गईं. इतने में वहा एक शख्स आया. वह हैंडिकैप था और हाथ से चलने वाली एक साइकिल पर सवार था. उसने देख लिया कि प्रीति गाड़ी में बैठ चुकी हैं गाड़ी चल रही है लेकिन वह मानने को राजी नहीं था. आगे बैठे किसी शख्स ने उससे बात करने की कोशिश की लेकिन वह मैडम मैडम चिल्लाता रहा.

गाड़ी आगे बढ़ने लगी लेकिन इस शख्स की जिद खतम नहीं हो रही थी. जब यह प्रीति से बात नहीं कर पाया तो इसने अपना साइकिल गाड़ी के पीछे लगा दी. इसे देखकर हर कोई हैरान था. कुछ लोग इसका मजाक बना रहे थे तो कुछ इस हरकत पर हैरान थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सोशल मीडिया यूजर्स बोले This happens only in India

पेयो ने लिखा, यह बहुत ही एंबैरिसिंग है. लोगों को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए. मारनी ने लिखा, यह केवल इंडिया में ही हो सकता है. सुष्मिता ने लिखा, पागल हो गया है ये आदमी, फिर कार के नीचे आ के कुचला जाएगा तो कहेंगे सेलेब्रिटी रूड हैं. हिमानी ने लिखा, ये लोग स्टार्स हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि इन्हें अपनी मर्जी से परेशान करो.

Preity Zinta
Advertisment
Advertisment
Advertisment