/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/11/hamid-tile-730x455-96.jpg)
फिल्मकार एजाज खान की फिल्म 'हामिद' भारत में एक मार्च को रिलीज होगी. एजाज ने कहा कि वह अपने इस कार्य को पूरे देश के सामने पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.एजाज ने एक बयान में कहा, "यह बहुत अच्छा एहसास है जब आप जानते हैं कि आपका काम आखिरकार पूरे देश को दिखाया जाएगा. मैं उत्साहित और नर्वस दोनों हूं."
यूड्ली फिल्म्स द्वारा निर्मित 'हामिद' में संघर्ष-ग्रस्त कश्मीर में मानव स्थिति का संवेदनशील चित्रण किया गया है.
Yoodlee Films' first theatrical release for 2019 is on its way... #Hamid releases on 1 March 2019... Directed by Aijaz Khan... Stars the young boy from #Kashmir Talha Arshad Reshi with Rasika Dugal, Vikas Kumar and Sumit Kaul... Poster: pic.twitter.com/EzLVZeeVW7
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2019
उन्होंने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे बताना जरूरी है .. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूएगी जैसा कि इसने फिल्म महोत्सवों में किया है."
'हामिद' एक ऐसी महिला की कहानी है जिसका पति एक रात गायब हो जाता है और उसका बेटा पिता के साये से वंचित हो जाता है.