/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/05/hamid-tile-730x455-85.jpg)
एक आठ वर्षीय बच्चे और एक सीआरपीएफ जवान के बीच अनोखे रिश्ते पर आधारित फिल्म 'हामिद' अब 15 मार्च को रिलीज होगी. पहले यह एक मार्च को रिलीज होने वाली थी. इसके निर्माताओं ने पिछले महीने पुलवामा में हुए हमले के मद्देनजर फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया.
निर्देशक ऐजाज खान ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "देश दुख और अशांति की स्थिति से गुजर रहा था और हम अपने देश के लोगों के साथ एक होना चाहते थे. 'हामिद' शांति, प्रेम और सबसे महत्वपूर्ण बात कि एक-दूसरे की तकलीफ को समझने के बारे में है. हमें उम्मीद है कि फिल्म ऐसे समय में प्यार के महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने में मदद करती है."
#Hamid gets a new release date: 15 March 2019... Stars a young boy from #Kashmir Talha Arshad Reshi with Rasika Dugal, Vikas Kumar and Sumit Kaul... Directed by Aijaz Khan... A Yoodlee film... New poster: pic.twitter.com/2OCM9zbYyX
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2019
फिल्म हामिद नाम के लड़के के बारे में हैं कि कैसे एक सीआरपीएफ जवान के साथ उसका अनोखा रिश्ता बन जाता है और कैसे बातचीत से दोनों एक-दूसरे की तकलीफ समझते हैं और उसे दूर करने में मदद करते हैं.