/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/12/aditi-dhiman-death-threats-44.jpg)
Aditi Dhiman death threats( Photo Credit : file photo)
फिल्म “हमारे बारह” में अन्नू कपूर की बेटी जरीन का किरदार निभा रहीं अदिति धीमन इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. फिल्म को लेकर विवाद की वजह से एक्ट्रेस को रेप और जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. फिल्म “ “हमारे बारह”” के मेकर्स ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की है. जिसमें फिल्म से जुड़े कलाकारों को जान से मारने की धमकी और बलात्कार की ऑनलाइन धमकियां मिल रही हैं. फिल्म के निर्माताओं की टीम ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि न केवल उन्हें बल्कि उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी इन धमकियों का निशाना बनाया गया है.
फिल्म “हमारे बारह” की टीम को मिली जान से मारने की धमकी
फिल्म की एक्ट्रेस अदिति धीमनी ने बताया कि उनके लिए इसे हैंडल करना कितना मुश्किल था, खासकर तब जब ये उनकी डेब्यू फिल्म है. बल्कि उन्होंने ये भी बताया कि उनका परिवार कितना डरा हुआ था, तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें ये फिल्म मिली थी. लेकिन इन सबसे पहले परिवार में डर का माहौल बना हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका परिवार धमकियों से बहुत डरे हुए थे, वे चाहते थे कि अदिति घर वापस चली जाए. हाल कि एक्ट्रेस ने फिर भी अपने परिवार को इस बारे में नहीं बताया, लेकिन उन्हें खबरों से पता चल गया था, इसलिए वे एक्ट्रेस को वापस घर बुला रहे थे.
पुलिस ने उन्हें महाराष्ट्र में उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया
हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें महाराष्ट्र में उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है. मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराकर यह निर्णय कलाकारों और चालक दल को इस्लामवादियों के रूप में पहचान करने वाले व्यक्तियों से लगातार मौत और बलात्कार की ऑनलाइन धमकियां मिलने के जवाब में आया है. फिल्म के निर्माताओं की टीम ने चिंता जताते हुए कहा कि न केवल उन्हें बल्कि उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी इन धमकियों का निशाना बनाया गया है.
Source : News Nation Bureau